बाड़मेर

परदेस में खूब कमाया, जरूरत में यहां पर काम नहीं आया

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरNov 12, 2018 / 07:49 am

ओमप्रकाश माली

Earned a lot of money abroad,Need money did not work here

सात दिनों से एटीएम में नहीं नकद : दीपावली के बाद से समस्या एटीएम खाली
परदेस में खूब कमाया, जरूरत में यहां पर काम नहीं आया
बाड़मेर. शहर के अधिकांश बैंकों के एटीएम पिछले सात दिनों से खाली ही चल रहे हैं। यहां आने वाले ग्राहकों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। कुछ बैंकों ने अपने एटीएम के शटर गिरा दिए हैं। वहीं कुछ ने बोर्ड लगा दिया कि एटीएम में राशि नहीं है।
एटीएम में ये स्थिति एक-दो दिन से नहीं, बल्कि सात दिनों से जारी है। कमोबेश शहर के सभी एटीएम की स्थिति एक जैसी हो गई है। घर से दूर रहकर कमाने वाले लोग दिवाली मनाने घर आए हुए हैं। जरूरत पर एटीएम से पैसा निकलने पहुंचे तो बैरंग लौटना पड़ा। शहर के अधिकांश एटीएम रविवार को भी खाली रहने से लोगों को रुपए निकालने व खरीदारी करने में परेशानी झेलनी पड़ी। दीपावली के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। इसके चलते लोग खरीदारी को बाजार पहुंच रहे हैं। लेकिन एटीएम खाली होने से लोग की परेशानी बढ़ रही है।
अवकाश होने के कारण रविवार को अधिकांश लोग परिवार सहित बाजार में खरीदारी करने पहुंचते हैं। लेकिन एटीएम खाली होने से लोगों का अवकाश भी फीका रह गया। बैंक प्रबंधन की ओर से व्यवस्था नहीं करने के कारण आमजन के कई आवश्यक कार्य अटक गए।
कई दिनों से समस्या
&दीपावली के बाद से शहर के कई एटीएम खाली हैं। लोग परेशान हो रहे हैं। दिनेश सोनी, बाड़मेर
आवश्यक कार्य रूके
&एटीएम खाली होने से रुपए नहीं निकल पाए। इससे कई आवश्यक कार्य प्रभावित हुए। प्रेम कुमार, बालोतरा

Home / Barmer / परदेस में खूब कमाया, जरूरत में यहां पर काम नहीं आया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.