Education Department Rajasthan: फ्री में पढ़ना है तो दो जगह चलेंगे नाम, आरटीई का अनोखा कमाल
बाड़मेरPublished: Aug 03, 2023 11:08:47 pm
Education Department Rajasthan: सैकड़ों विद्यार्थी सरकारी व निजी स्कूल दोनों में कर रहे एक साथ पढ़ाई
Education Department Rajasthan: दिलीप दवे बाड़मेर. एक ही बच्चा सरकारी विद्यालय में भी पढ़ रहा है और निजी विद्यालय में भी। ऐसे बच्चे जिले सहित संयुक्त निदेशालय जोधपुर के अधीन जिलों में 885 है जिसमें से बाड़मेर जिले में 284 बच्चे भी शामिल हैं। आरटीई के तहत इन बच्चों के नाम निजी विद्यालयों में निशुल्क सीट्स पर चल रहे हैं तो सरकारी विद्यालयों में इनकी पढ़ाई ऑनलाइन बताई जा रही है।