scriptडिमांड राशि जमा, पोल लगे, नहीं लगा रहे ट्रांसफार्मर | Electrification work stopped in village for several months | Patrika News

डिमांड राशि जमा, पोल लगे, नहीं लगा रहे ट्रांसफार्मर

locationबाड़मेरPublished: Jan 23, 2020 09:55:56 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– करणीसर गांव में कई माह से विद्युतीकरण का काम रुका

Electrification work stopped in village for several months

Electrification work stopped in village for several months

बाड़मेर. भिंयाड़ ग्राम पंचायत धारवी कला के राजस्व करणीसर में दीनदयाल उपाध्याय में डिमांड राशि जमा करवाने के दस माह बाद भी अभी तक कनेक्शन का ग्रामीणों का इंतजार है।

ग्रामीण भैरूदान का कहना है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीणों ने दस महीने पहले डिमांड शुल्क जमा करवाया गया था, लेकिन कार्य समय पर नहीं आरम्भ नहीं हुआ है।
करणीसर गांव में आधे घरों में कनेक्शन किए और आधे घर छोड़ कर संबंधित कम्पनी अन्यत्र चली गई। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के ठेकेदार को अवगत करवाया, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं हो रहे। तीन बार ठेकेदार भी बदल दिए गए। बावजूद इसके घरों तक रोशनी नहीं पहुंची है।
पोल लगे, ट्रांसफार्मर नहीं मिला-

पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना मेरे घर तक विद्युत पोल तो आ गए, लेकिन ट्रांसफार्मर नही लगा रहे हैं। कई माह से काम रुका हुआ है।

– तख्तसिंह ग्रामीण
जल्द ही होगा कार्य-

विद्युतीकरण का काम चल रहा है। इतने दिन पोल नहीं आए थे, अब आने वाले हैं। सम्पूर्ण गांव में विद्युतीकरण होगा। मैँ करणीसर पहुंच कर जानकारी लूंगा।

– उम्मेदाराम कनिष्ठ अभियंता, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कुटीर विद्युतीकरण योजना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो