scriptभारी पुलिस लवाजमा, नहीं हटा अतिक्रमण, टीम लौटी बैरंग | encroachment not removed, team returned | Patrika News

भारी पुलिस लवाजमा, नहीं हटा अतिक्रमण, टीम लौटी बैरंग

locationबाड़मेरPublished: Oct 21, 2021 10:13:40 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-तीन थानों की पुलिस और अधिकारियों की फौज-अतिक्रमण को हटाने के नोटिस का समय समाप्त पर पहुंची थी टीम

भारी लवाजमा, नहीं हटा अतिक्रमण, टीम लौटी बैरंग

भारी लवाजमा, नहीं हटा अतिक्रमण, टीम लौटी बैरंग

बाड़मेर. शहर के चौहटन चौराहा के पास मोहनजी क्रेशर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई टीम को मायूस होकर लौटना पड़ा। नगर परिषद के कार्मिकों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ते के साथ यहां पर पक्का निर्माण हटाने के लिए दोपहर में गुरुवार को टीम पहुंची। लेकिन खाली हाथ लौटना पड़ा। इस दौरान नगर परिषद और प्रशासन के अधिकारी और तीनों थानों की टीम मौके पर मौजूद रही। लेकिन मामला कोर्ट में चले जाने के कारण अतिक्रमण हटा नहीं पाए। नगर परिषद के खसरा संख्या 1652 में कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसे लेकर 19 अक्टूबर को अतिक्रमण को लेकर नोटिस चस्पा कर दिया गया। समय सीमा समाप्त होने पर टीम दोपहर बाद यहां अतिक्रमण हटाने पहुंच गई। इस बीच अतिक्रमण करने वालों की ओर से कोर्ट में जाने के कागजात निगम अधिकारियों को देने के बाद दस्ता और पुलिस बैरंग लौट गई।
नियमन की फाइल भी जमा करवा चुके
नगर परिषद जहां पर अतिक्रमण हटाने गई, वहां पर लोग पिछले 10 साल से रहते हैं। उनके परिसर में बिजली का कनेक्शन भी है। एक व्यक्ति का कहना है कि उसने नियमन के लिए निकाय में फाइल भी जमा करवाने के साथ रसीद भी कटवाई थी। अब परिषद की ओर से अतिक्रमण मानने को लेकर उन्होंने आश्चर्य जताया।

ट्रेंडिंग वीडियो