scriptरेलवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण | Encroachment removed from railway land | Patrika News

रेलवे की जमीन से हटाया अतिक्रमण

locationबाड़मेरPublished: Jun 07, 2018 10:28:08 am

Submitted by:

Moola Ram

– रेलवे की जमीन पर बना है बस स्टैंड

Encroachment removed from railway land

Encroachment removed from railway land

– रेलवे की जमीन पर बना है बस स्टैंड

गडरारोड . कस्बे में रेलवे की जमीन पर चल रहे बस स्टैंड से बुधवार को रेलवे ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान बस स्टैंड पर खड़े कई हाथ ठेले, कैबिन सहित अन्य सामान हटा दिया। अधिकारियों का कहना है कि यहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इससे रेल में आने वाली सवारियों तथा पास ही रेलवे के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले परिवारों को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी मिली है।
यहां रेलवे स्टेशन के बार हमेशा की तरह सभी दिहाड़ी मजदूर विक्रेताओं ने अपनी चाय, सब्जी व अन्य सामान के केबीन तथा ठेले खोले ही थे कि आरपीएफ टीम वहां पहुंची। उन्होंने केबीन व ठेले हटाना शुरू कर दिया। इससे बस स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई।
आरपीएफ वृत्ताधिकारी फूलसिंह मीणा का कहना है कि लगातार बढ़ती आबादी और वाहनों के चलते बस स्टैंड पर दिनोंदिन भीड़ बढ़ती जा रही है। साथ ही हाथ ठेले, कैबिन व टेक्सियों के कारण अव्यवस्थित ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। कई लोगों तो स्थाई रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। अब यहां दुबारा कब्जा किया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों का कहना है कि यहां लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है। इससे रेल में आने वाली सवारियों तथा पास ही रेलवे के आवासीय क्वार्टर में रहने वाले परिवारों को परेशानी हो रही थी। इसको लेकर कई बार शिकायतें भी मिली है।
साथ ही हाथ ठेले, कैबिन व टेक्सियों के कारण अव्यवस्थित ट्रैफिक बढ़ता जा रहा है। कई लोगों तो स्थाई रूप से कब्जा जमाए हुए हैं। अब यहां दुबारा कब्जा किया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यहां रेलवे स्टेशन के बार हमेशा की तरह सभी दिहाड़ी मजदूर विक्रेताओं ने अपनी चाय, सब्जी व अन्य सामान के केबीन तथा ठेले खोले ही थे कि आरपीएफ टीम वहां पहुंची। उन्होंने केबीन व ठेले हटाना शुरू कर दिया। इससे बस स्टैण्ड पर अफरा-तफरी मच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो