scriptटंकण परीक्षा के नाम पर सरकार कर रही लिपिक वर्ग का शोषण | Explanation of clerical class in the name of typewriter examination | Patrika News

टंकण परीक्षा के नाम पर सरकार कर रही लिपिक वर्ग का शोषण

locationबाड़मेरPublished: Feb 11, 2019 06:11:57 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

Explanation of clerical class in the name of typewriter examination

Explanation of clerical class in the name of typewriter examination

टंकण परीक्षा के नाम पर सरकार कर रही लिपिक वर्ग का शोषण
अनुकम्पा मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक
बाड़मेर . अनुकम्पा नियुक्ति नियमों के तहत कार्यरत मंत्रालयिक कर्मचारियों की बैठक रविवार को मंत्रालयिक संघर्ष समिति संरक्षक पूनमचंद व्यास की अध्यक्षता में स्थानीय महावीर पार्क में हुई। प्रदेश संयोजक अल्लानुर खोखर ने आरोप लगाया कि अनुकंपा नियुक्ति नियमों के तहत नियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों को वेतनवृद्धि एंव पदोन्नति के लिए टंकण गति परीक्षा के नाम पर राज्य सरकार शोषण कर रही है। बैठक में 22 फरवरी को प्रदेश स्तरीय सम्मेलन के साथ आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई। संचालन जिला संयोजक रघुवीरसिंह शिक्षा विभाग ने किया।
ये भी पढे…

आत्मबल जागृत होने से बालिकाएं होंगी सशक्त
चौहटन . उपखण्ड मुख्यालय स्थित देवनारायण छात्रावास चौहटन में शिक्षकों का चार दिवसीय बालिका सशक्तिकरण व आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण ने बालिकाओं में साहस, आत्मबल निर्णय लेने की क्षमताएं विकसित करने की बात कही। उन्हें आपात स्थिति में मुकाबला करने के लिए तैयार होना होगा। शिविर प्रभारी जगुराम चौधरी ने संवाद, रिश्ते, आत्मसम्मान, आत्मरक्षा, निर्णय, मित्रता, प्रलोभन, माता-पिता के साथ संवाद को लेकर विशेष जानकारी दी। अब प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यालयों में बालिकाओं को प्रशिक्षित करेंगे। इस दौरान शारीरिक शिक्षक उगमसिंह, बालसिंह, सोनाराम विश्नोई ने विचार रखे। नेमगिरी, रतनाराम, अमोलकराम, डामराराम जोगेश, वालमसिंह, शीला, श्वेता सहित 92 सहभागियों ने शिरकत की।
सेड़वा से बाड़मेर की दो बसें बंद, व्यापारी व कर्मचारी परेशान
सेड़वा . उपखंड मुख्यालय सेड़वा से जिला मुख्यालय के बीच चल रही रोडवेज की दो बसें बंद हो जाने से रोजाना आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए परेशानी हो गई है। जिला मुख्यालय से सुबह 6 बजे व शाम को उपखंड मुख्यालय से 6.20 बाड़मेर जाने वाली रोडवेज की दोनों बसें बंद होने से आमजन के साथ व्यापारियों व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सेड़वा में कई व्यापारी व सरकारी कर्मचारी बाड़मेर से रोजाना आवागमन करते हैं। व्यापारी बाबूलाल जैन, पटवारी जोगाराम चौधरी व अन्य ने इसे फिर शुरू करवाने की मांग रखी।
वहीं बाड़मेर आगार प्रबंधक जसवंत सिंघारिया का कहना है कि इन बसों का यात्रीभार कम होने से घाटे में चल रही थी। इस वजह से इन्हें बंद किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो