scriptसरकार ने किए झूठे वायदे, जनता देगी जवाब | False promises made by government, public will reply | Patrika News

सरकार ने किए झूठे वायदे, जनता देगी जवाब

locationबाड़मेरPublished: Aug 22, 2018 11:19:41 am

Submitted by:

Moola Ram

मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित हुआ

False promises made by government, public will reply

False promises made by government, public will reply

पाटोदी. ग्राम पंचायत केसरपुरा में मंगलवार को मेरा बूथ, मेरा गौरव कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद हरिश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सकारात्मक दृष्टिकोण से राजनीति की है।

आजादी से आज तक देश को नई उचांइयों पर पहुंचाया है।भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार ने चुनावी वायदे जरूर किए, लेकिन भूल गई। पाटोदी प्रधान रशीदा बानो ने कहा कि मौजूदा सरकार ने झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया।जनता समय आने पर करारा जवाब देगी।
पाटोदी प्रधान रशीदा बानो ने कहा कि मौजूदा सरकार ने झूठे वादे कर जनता को गुमराह किया। कांग्रेस ने गांव व गरीब के विकास के लिए कार्य किया। पंचायत समिति सदस्य नवोड़ा बेरा रोशनअली छीपा, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम डेलू,पाटोदी सरपंच संतोषी जीनगर, पंचायत समिति सदस्य यासीनखां कासमी ने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने,जन-जन तक कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने की बात कही।
इस अवसर पर बाबूखां,मूसेखां,हासमखां, गुमनाराम मेघवाल, वागाराम गर्ग, भाखरसर सरपंच हनीफखां कलर, मोतीसिंह कोनारिया, पठानखां कलर, पंचायत समिति सदस्य थानाराम मेघवाल, एडवोकट मीर मोहम्मद थे। ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस घेवरराम मेघवाल ने आभार ज्ञापित व संचालन व कारी गफूरखां ने किया।
ये भी पढ़े….
ज्ञापन सौंपा

पाटोदी. एसएसीएसटी एकता मंच पाटोदी ने मंगलवार को संविधान की प्रतियां जलाने व कालुडी प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार सवाईसिंह कुमावत को ज्ञापन सौंपा। पदाधिकारियों, सदस्यों ने कहा कि दोनों ही घटनाओं को लेकर अनुसूचित जाति के लोगों में रोष है।
इन मामलों में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर पाटोदी प्रधान रशीदा बानो, पाटोदी सरपंच संतोषी जीनगर, खनोडा सरपंच मुन्नी देवी, गुमनाराम, ब्लॉक अध्यक्ष घेवाराम मेघवाल, राजस्थान मेघवाल परिषद ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया, पाटोदी उपसरपंच राजूराम विराच, पंचायत समिति सदस्य थानाराम बारूपाल,हेमाराम विराच, जीएसएस अध्यक्ष घमंडा राम गढ़वीर, पुखराज भील, जीनगर युवा विकास समिति अध्यक्ष कुंदन मल जीनगर आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो