यहां पुलिस वालों ने एसपी को कुर्सी समेत उठाया, आखिर एेसा क्यों? जानिए पूरी खबर
अजब-गजब : पुलिस जवानों का विदाई समारोह तरीका

बाड़मेर. बाड़मेर में अफसरों की विदाई समारोह में परपंराए कई बार खुशियों का हिस्सा बन जाती है। कई बार यह रोचक भी लगती है। यहां विदाई समारोह में कई परंपराओं को सालों से निभाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला की विदाई का तरीका अपने आप में निराला नजर आया । यहां पुलिस जवान अपने कंधों पर एसपी को कुर्सी समेत उठाकर विदा करते है। यह परपंरा कई वर्षो से निभा रहे है। पूर्व में भी यहां पुलिस अधीक्षक देशमुख को कुर्सी समेत उठाकर विदा किया था।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला का कार्मिक विभाग ने जयपुर तबादला कर दिया। फिर यहां स्थानीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को विदाई दी गई। यहां पुलिस जवानों ने विदाई समारोह को एेतिहासिक बना दिया। इतना नहीं एसपी को कुर्सी समेत उठा दिया। फिर पुलिसकर्मी कुर्सी पर बैठाकर कंधों पर उठाकर उनको उत्साह के साथ विदा किया।
बाड़मेर से विदा हुए सिंगला
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला को इसी अंदाज में रविवार को विदा किया गया। यहां पुलिस लाइन में समारोह में का आयोजन हुआ। इस मौके पर एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, डिप्टी सुभाष खोजा, सदर चुन्नीलाल, कोतवाली लूनाराम, एएसआई पन्नाराम, जुझांरसिंह सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
बीएसएफ में जीप्सी को रस्से से खींचते
यहां बीएसएफ डीआईजी का तबादला होने के बाद उन्हें भी विदाई देने का तरीका अजब है। यहां जीप्सी के आगे रस्सा बांधा जाता है। फिर उन्हें आगे जवान खींचते है। यह परपंरा भी कई वर्षो से निभाई जा रही है।
यह भी पढिए, शरद चौधरी बाड़मेर के नए एसपी
बाड़मेर. राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 75 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। बाड़मेर एसपी डॉ.गगनदीप सिंगला को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है। इधर, भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नत हुए शरद चौधरी को बाड़मेर एसपी लगाया है। चौधरी एसीबी जयपुर में पुलिस अधीक्षक पद पर एक वर्ष से कार्यरत हैं। नव नियुक्त एसपी चौधरी 1986 बैच के आरपीएस अधिकारी हैं। उनको एक साल पहले भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति मिली। बतौर एएसपी उनकी उदयपुर, सीकर, भरतपुर, अलवर सहित कई जिलों में तैनाती रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज