scriptfarmers on road | बेमौसम बरसात से फसल नष्ट, मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन | Patrika News

बेमौसम बरसात से फसल नष्ट, मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन

locationबाड़मेरPublished: Mar 09, 2023 10:19:36 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

सात दिन में मांगें न मानने पर महापड़ाव की चेतावनी

बेमौसम बरसात से फसल नष्ट,  मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन
बेमौसम बरसात से फसल नष्ट, मुआवजे के लिए किसानों का प्रदर्शन
गुड़ामालानी. भारतीय किसान संघ के बैनर तले गुरुवार को किसानों ने एक दिवसीय धरना दिया। किसानों ने सात दिन में समस्याओं का समाधान न होने पर महापड़ाव की चेतावनी दी है।
रैली के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंच कर बेमौसम बरसात से नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाने, विशेष आर्थिक पैकेज की मांग व नर्मदा नहर अधिकारियों की ओर से किसान नेताओं पर दर्ज मुकदमे निरस्त करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलक्टर के नाम ज्ञापन गुड़ामालानी उपखंड अधिकारी प्रमोद चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
ईसबगोल व जीरे सहित सभी फसलों में नुकसान
भारतीय किसान संघ के प्रदेश मंत्री तुलछाराम सिंवर ने बताया कि बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से गुड़ामालानी, नोखड़ा तहसील व आडेल पंचायत समिति के तहत सभी ग्राम पंचायतों में ईसबगोल व जीरे सहित सभी फसलों में काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने राज्य सरकार को जल्द विशेष टीमें बना कर खराबे के आकलन की रिपोर्ट भेजने की मांग की। वहीं प्रधानमंत्री फसल बीमा के अंतर्गत कार्यरत बीमा कम्पनी के बंद टोल फ्री नंबर जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिया जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.