scriptकिसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी , बीमा राशि की मांग | Farmers protest continues, Demand of sum insured | Patrika News

किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी , बीमा राशि की मांग

locationबाड़मेरPublished: Jun 14, 2019 04:13:55 pm

Submitted by:

Moola Ram

12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी डाक बंगले के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।

Farmers protest continues, Demand of sum insured

Farmers protest continues, Demand of sum insured

बालोतरा. भारतीय किसान संघ पचपदरा के तत्वावधान में 12 सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी डाक बंगले के बाहर अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। इसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों, सदस्यों व किसानों ने भाग लिया। उन्होंने जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन भेज मांगें पूरी करने की मांग की।
किसान संघ जिला कोषाध्यक्ष अखाराम चौधरी कीटनोद, हीरसिंह, उपाध्यक्ष नेमाराम असाड़ा, महासचिव रामनारायण चौधरी, हंसराज आसोतरा आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि एक वर्ष बीतने के बावजूद सरकार व बीमा कंपनी ने 2018 के खरीफ फसल का मुआवजा किसानों को नहीं दिया है।
जबकि पूरी फसल जल गई थीं। किसानों को चारा- अनाज कुछ नहीं मिला। सरकार ने स्वयं अकाल घोषित किया। मुआवजा राशि शीघ्र दें। उन्होंने संघ की 12 सूत्री मांगें पूरी करने की मांग की। उन्होंने संघ की 12 सूत्री मांगें पूरी करने की मांग की। जबराराम पारलू, खुशालाराम, बाबूराम, ओमाराम आसोतरा, भंवरलाल, हड़मानराम किटनोद, शोभसिंह, विजयसिंह राजपुरोहित भी धरने में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो