7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विजिलेंस के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए

- डिस्कॉम के खिलाफ उण्डू-राजबेरा बंद, किसान बोले...- किसानों ने डिस्कॉम के खिलाफ की नारेबाजी, एसडीएम व तहसीलदार से की वार्ता

2 min read
Google source verification
Farmers protesting,against the DISCOM

Farmers protesting against the DISCOMS

उंडू (शिव).डिस्कॉम के खिलाफ उंडू व राजबेरा कस्बे गुरुवार को आधे दिन के लिए बंद रहे। किसानों ने बंद का आह्वान किया था। किसानों ने डिस्कॉम अधिकारियों के खिलाफ मुख्य सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए भिंयाड़ चौकी प्रभारी सहित शिव थानाधिकारी मानाराम गर्ग के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। दोपहर बाद उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी व तहसीलदार हीरसिंह चारण ने मौके पर पहुंच किसानों से समझाइश की तथा दुकानें खुलवाकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की।

किसानों ने बताया कि डिस्कॉम की ओर से उंडू-राजबेरा क्षेत्र के 70 कृषि कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर शिव मुख्यालय ले गए। वापस कनेक्शन करने के नाम पर बिचौलियों के माध्यम से वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने भिंयाड़ के कनिष्ठ अभियंता का तबादला करने, विजिलेंस के नाम पर अवैध वसूली बंद करने, बिना सूचना कृषि कनेक्शन का ट्रांसफार्मर नहीं उतारने, किसानों के बिजली बिल जमा करवाने के लिए उंडू स्थित 132 केवी जीएसएस पर प्रतिमाह 4 दिन कर्मचारी नियुक्त करने, जब्त ट्रांसफार्मर सम्बन्धित गांव पहुंचाने, ट्रांसफार्मर में तेल के स्थान पर पानी डालने की ठगी को रोकने सहित कई समस्याएं एसडीएम के सामने रखी। प्रतिनिधि मंडल में भाकिसं के इकाई प्रभारी जयनारायण शर्मा, राजबेरा सरपंच मनोहरसिंह भाटी, उंडू के पूर्व सरपंच जयसिंह, भिंयाड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकनाराम, अकबर खान कोहरी, मोहम्मद खान शामिल थे। उपखंड अधिकारी ने किसानों को आश्वस्त किया कि इन मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द ही समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा। किसानों ने डिस्कॉम अधिकारियों के खिलाफ मुख्य सड़क पर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। विरोध को देखते हुए भिंयाड़ चौकी प्रभारी सहित शिव थानाधिकारी मानाराम गर्ग के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। दोपहर बाद उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी व तहसीलदार हीरसिंह चारण ने मौके पर पहुंच किसानों से समझाइश की तथा दुकानें खुलवाकर किसानों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की।