scriptऋण माफी से किसानों को मिलेगा संबल | Farmers will get loan waiver | Patrika News

ऋण माफी से किसानों को मिलेगा संबल

locationबाड़मेरPublished: Jul 12, 2018 12:29:39 am

Submitted by:

Dilip dave

जसोल में ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर आयोजित

ऋण माफी से किसानों को मिलेगा संबल

ऋण माफी से किसानों को मिलेगा संबल


जसोल.

प्रदेश सरकार गांव, गरीब व किसान के विकास को लेकर कृत संकल्पित है। उनके लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं। किसानों को संबल देने के लिए प्रदेश सरकार ने ऋण माफी जैसी ऐतिहासिक घोषणा की। लाखों किसान लाभान्वित होंगे। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को ग्राम पंचायत जसोल सभागार में ग्राम सेवा समिति जसोल की ओर से आयोजित ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण शिविर में मुख्य अतिथि पद से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का 8 हजार करोड़ रुपए का ऋण माफ किया। उनके लिए कई योजनाएं चल रही हैं, जिनका किसान जागरूक होकर लाभ उठाएं। कार्यक्रम अध्यक्ष भाजपा जिला मंत्री भवानीसिंह टापरा ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने प्रदेश व क्षेत्र में विकास के कई कार्य करवाएं। इससे आमजन बड़ी राहत महसूस कर रहा है। किसानों के दु:ख को समझते हुए सरकार ने करोड़ों रुपए राशि का ऋण माफ किया। बीमा व कृषि अनुदान योजना से किसानों को लाभान्वित किया। विशिष्ट अतिथि भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कल्याणसिंह गोपड़ी, ग्राम सेवा सहकारी समिति जसोल अध्यक्ष लालसिंह शक्तावत असाड़ा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए समर्पित है। किसानों की आय बढ़ाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए। किसानों को फसल का वाजिब मोल देने को लेकर समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की। कार्यक्रम में अतिथियों ने 68 किसानों को ऋण माफ के प्रमाण पत्र वितरित किए। समिति के 582 किसानों के 1 करोड़ 17 लाख रुपए ऋण माफी की घोषणा की। इस अवसर पर हनुमानराम चौधरी, भूराराम मेघवाल, बाबूलाल बागावास,ग्राम विकास अधिकारी कृष्णपालसिंह राजपुरोहित, भट्टाराम आसोतरा, भीमाराम कीटनोद, नेमाराम थोब, दिनेश कुमार,शिविर प्रभारी उम्मेदाराम कड़वासरा, व्यवस्थापक भगवानाराम चौधरी मौजूद थे। बैंक शाखा प्रबंधक कमलेश खारवाल ने संचालन व ग्राम सेवा सहकारी समिति जसोल अध्यक्ष लालसिंह शक्तावत असाड़ा ने आभार ज्ञापित किया। इसी तरह ग्राम सेवा सहकारी समिति साजियाली की ओर से ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के दु:ख-दर्द में शामिल है। इस पर सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए तक ऋण माफी करने का निर्णय लिया। इससे प्रदेश के लाखों किसान लाभान्वित होंगे। बैंक अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा ने ऋण माफी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समिति अध्यक्ष सुरेश नारायण खारवाल ने किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में अतिथियों ने 407 किसानों को 79 लाख 46 हजार रुपए के ऋण वितरण प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर ऋण पर्यवेक्षक ठाकरसिंह, साजियाली सरपंच हीरसिंह सोढ़ा, गोविंदराम खारवाल, तैयब खान मौजूद थे। व्यवस्थापक गोरधनराम गोदारा ने आभार ज्ञापित किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो