इधर, आनुवांशिक गम्भीर बीमारी ने उजाड़ा परिवार गडरारोड ञ्च पत्रिका. उपखण्ड क्षेत्र के गांव करीम का पार निवासी शंकरदीन पुत्र जुम्मा खान हृदय रोग से पीडि़त हैं। जिसके वर्ष 2018 में ऑपरेशन कर 15 लाख रुपए खर्च कर पेसमेकर लगाया। उसके बाद से कुछ वक्त तक तबीयत सही रही, लेकिन गत 2 वर्ष से वापस हृदय में लगे पेसमेकर की वजह से हृदय ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर रहा है।
अहमदाबाद में पुन: जांच करवाने पर हार्ट ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन की जरूरत बताई गई। जिसके लिए करीब 26 लाख रुपए खर्च बताया है। गरीब परिवार के लिए इलाज को जारी रखने के लिए इतनी बड़ी धनराशि जुटाना मुश्किल हो गया है। इसलिए शंकरदीन के परिवार ने आमजन व सरकार से मदद की अपील की है। करीम का पार निवासी शंकरदीन पुत्र जुम्मा खान के परिवार में हृदय रोग से पहले ही अपने दो भाई खो चुका हैं। अब शंकरदीन स्वयं इलाज के लिए अहमदाबाद में ङ्क्षजदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
सरकार एवं आमजन से अपील
परिवार में लगातार जवान मौतों से सभी सदमे हैं। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ पहले से टूट चुका था। जब इस आनुवांशिक बीमारी ने शंकरदीन के दो भाई व एक बहन को लील लिया, लेकिन दुखों ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा और अब इसी परिवार के युवा शंकरदीन अस्पताल में भर्ती हैं। जिसके इलाज के लिए 26 लाख की आवश्यकता हैं।
अहमदाबाद में पुन: जांच करवाने पर हार्ट ट्रांसप्लांट के ऑपरेशन की जरूरत बताई गई। जिसके लिए करीब 26 लाख रुपए खर्च बताया है। गरीब परिवार के लिए इलाज को जारी रखने के लिए इतनी बड़ी धनराशि जुटाना मुश्किल हो गया है। इसलिए शंकरदीन के परिवार ने आमजन व सरकार से मदद की अपील की है। करीम का पार निवासी शंकरदीन पुत्र जुम्मा खान के परिवार में हृदय रोग से पहले ही अपने दो भाई खो चुका हैं। अब शंकरदीन स्वयं इलाज के लिए अहमदाबाद में ङ्क्षजदगी व मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
सरकार एवं आमजन से अपील
परिवार में लगातार जवान मौतों से सभी सदमे हैं। जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ पहले से टूट चुका था। जब इस आनुवांशिक बीमारी ने शंकरदीन के दो भाई व एक बहन को लील लिया, लेकिन दुखों ने फिर भी पीछा नहीं छोड़ा और अब इसी परिवार के युवा शंकरदीन अस्पताल में भर्ती हैं। जिसके इलाज के लिए 26 लाख की आवश्यकता हैं।