क्षतिग्रस्त सड़क से हादसों की आशंका,मरम्मत का इंतजार
- भांडियावास रोड पर बिखरी कंक्रीट, अनहोनी का रहता डर

बालोतरा.
नगर की भाण्डियावास रोड बदहाल है। सड़क उखडऩे व इस पर बिखरी कंक्रीट से आवागमन में लोगों को परेशानी होती है। परेशान रहवासी एक बार नहीं कई मर्तबा नगर परिषद को समस्या से अवगत करवा मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं हो रहा।
नगर के शिव चौराहा से गांव भाण्डियावा तक की सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। करीब चार किलोमीटर दूरी की यह रोड आगे जाकर जोधपुर सड़क से जुड़ती है। जोधपुर रोड से जुड़ी होने व कम दूरी पर पूर्व में बड़ी संख्या में लोग इसकी का उपयोग करते थे। क्योंकि पचपदरा होकर जोधपुर जाने में अधिक दूरी तय करनी पड़ती थी। वर्तमान में यहां गड्ढे नजर आ रहे हैं। जगह-जगह कंक्रीट बिखरी हुई है।
इस रोड पर शहर का एकमात्र राजकीय उच्च माध्यमिक छात्र है। इसमें करीब 1500 छात्र पढ़ते हैं। इन्हें आवागमन को लेकर हर दिन परेशानी उठानी पड़ती है। कंक्रीट से वाहन फिसलने पर चालक व सवार चोटिल होते है। इस पर परेशान रहवासी कई बार नगर परिषद को समस्या से अवगत करवा सड़क मरम्मत की मांग कर चुके हैं, लेकिन परिषद अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं सड़क के आसपास कच्ची भील बस्ती व अन्य कॉलनियों के बाशिंदे भी परेशानी से रू-ब-रू हो रहे हैं।
कंक्रीट के चलते रपटते वाहन- भाण्डियावास रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बड़ी मात्रा में बिखरी कंक्रीट से वाहन रपटते हैं। इससे चालक, सवार चोटिल होते हैं। नगर परिषद से कई बार मरम्मत करवाने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। - भंवराराम
सड़क का नामोनिशान ही मिटा - भाण्डियावास सड़क का नामोनिशान ही मिट गया है। जगह-जगह गड्ढे होने के साथ बिखरी कंक्रीट पर आवागमन मुश्किल हो गया है। शिकायत पर भी सुनवाई नहीं हो रही। - रमेश लुहार
कंक्रीट के चलते रपटते वाहन- भाण्डियावास रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है। बड़ी मात्रा में बिखरी कंक्रीट से वाहन रपटते हैं। इससे चालक, सवार चोटिल होते हैं। नगर परिषद से कई बार मरम्मत करवाने की मांग की, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा। - केशाराम भील
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज