scriptपन्द्रह लाख लीटर पानी, एक सौ पैंसठ कार्मिक और एक बीस टैंकर व टंंकियां रहेगी शिलान्यास स्थल पर तैनात | Fifteen lakh liters of water one hundred fifty five personnel and one | Patrika News

पन्द्रह लाख लीटर पानी, एक सौ पैंसठ कार्मिक और एक बीस टैंकर व टंंकियां रहेगी शिलान्यास स्थल पर तैनात

locationबाड़मेरPublished: Jan 11, 2018 05:22:28 pm

Submitted by:

Dilip dave

– पेयजल का पुख्ता प्रबंध करने की जलदाय विभाग ने कसी कमर, कार्य युद्ध स्तर पर जारी

रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम

रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम

बालोतरा. रिफाइनरी शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के पेयजल के लिए बड़े स्तर पर तैयारियों की जा रही हैं। एक सौ बीस टैंकर,ट्रैक्टर टंकी लगाने के साथ व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।
पचपदरा में 16 जनवरी को रिफाइनरी शिलान्यास समारोह में 3 से 4 लाख लोगों के शामिल होने को लेकर जलदाय विभाग भी पेयजल व्यवस्था के लिए जुटा हुआ है। जानकारी अनुसार विभाग की ओर से शिलान्यास स्थल पर पेयजल के लिए 45 बड़े टैंकर व 75 टै्रक्टर टंकिया लगाईजाएगी। टंैकर की क्षमता 15 हजार लीटर व टै्रक्टर टंकियों की क्षमता 5 हजार लीटर पानी की होगी। प्रत्येक व्यक्ति के लिए पांच लीटर के हिसाब से कार्यक्रम स्थल पर पेयजल के लिए 15 लाख लीटर की पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। टैंकर व टंकियों पर दो, छह, दस, बीस अलग-अलग टूटियां लगी होगी। इससे लोग आसानी से पानी पी सके। व्यवस्था के लिए सैकड़ों की संख्या में अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे। जानकारी अनुसार दो अधीक्षण अभियंता, छह अधिशासी अभियंता, बारह सहायक अभियंता, तीस कनिष्ठ अभियंता के अलावा 115 कर्मचारी नियुक्ति किए जाएंगे। इससे की पेयजल को लेकर किसी को कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े।
पर्याप्त प्रबंधन किए जाएंगे- रिफाइनरी स्थल पर बड़े स्तर पर पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। जगह जगह टैंकर व टै्रक्टर टंकिया लगाईजाएगी। इनमें पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहेगा। किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। – बी. एल. मीणा, अधिशासी अभियंता बालोतरा
पीले देकर सभा में आने का दिया न्योता

बालोतरा. प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, सोहनदान चारण,अल्लाबक्ष, कल्याणसिंह गोपड़ी, कल्याणसिंह कालेवा, अशोक सालेचा, बजरंग चौधरी, बाबुलाल प्रजापत, साजियाली सरपंच हीरसिंह, अमेरखान ने रिछौली, पाटोदी, ओकलिया वेरा, कालाथल, हड़वंत नगर, मोतीसिंहजी ढाणी में ग्रामीणों को पीले चावल बांट प्रधानमंत्री कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
कल्याणपुर पत्रिका. राजस्वमंत्री अमराराम चौधरी ने बुधवार को गांव गोपड़ी, नेवाई, थोब, थूम्बली, कलावतसर, खेड़ा, बलाऊजाटी, मण्डली, नागाणा, नेवरी, तिरसिंगड़ी, कुड़ी में सभाएं कर व ग्रामीणों को पीले चावल बांट कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह थोब, महिपालसिंह महेचा, उपसरपंच सालगराम चौधरी, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य उम्मेदसिंह अराबा, प्रधान हरिसिंह उमरलाई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुल्तानसिंह राजपुरोहित, महामंत्री दौलाराम कुआं, सरवड़ी सरपंच प्रकाश सैन, पप्पुराम बिश्नोई, खेताराम प्रजापत, गोविन्दसिंह कालुड़ी ने भी प्रचार-प्रसार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो