scriptfire in house, three child burnt alive | मां निरमा बार-बार बोलती रही...यहीं कहीं होगी मेरी बेटी, ढूंढ़ कर लाओ कोई | Patrika News

मां निरमा बार-बार बोलती रही...यहीं कहीं होगी मेरी बेटी, ढूंढ़ कर लाओ कोई

locationबाड़मेरPublished: Feb 09, 2023 01:59:33 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

दो माताओं की गोद से दूर हुए तीन मासूम
- खेलने के लिए घर से निकले, क्षत विक्षत जले हुए कपड़े में शव आंगन में लाए

- मां की चित्कार, पिता के रुंधे गले और बहते आंसुओं ने हर किसी को झकझोरा

मां निरमा बार-बार बोलती रही...यहीं कहीं होगी मेरी बेटी, ढूंढ़ कर लाओ कोई
मां निरमा बार-बार बोलती रही...यहीं कहीं होगी मेरी बेटी, ढूंढ़ कर लाओ कोई
बायतु मीठड़ा गांव की निवासी सायर कंवर के पति हिंगोलसिंह की करीब डेढ़ साल पूर्व मौत हो गई थी। सायर कंवर के ऊपर दो बेटों व चार बेटियों के पालन पोषण की जिम्मेदारी आ गई, जिसे वह निभा भी रही थी।इन दिनों वह अपने पांच बच्चों के साथ अपने जेठ रिड़मलसिंह के घर बांदरा में परिवार से मिलने के लिए आई हुई थी। वहीं उसका एक बेटा जुझारसिंह अपने ननिहाल ढोंक चौहटन गया था। बुधवार दोपहर बाद घर में लगी आग में दो बच्चे रुखमों व अशोक जिंदा जल गए। इस घटना के बाद उसका एक बेटा व तीन बेटियां बची है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.