scriptपांच दशक से समस्या, जिम्मेदार बेपरवाह, लोग परेशान | Five-decade problem, responsible careless, people upset | Patrika News

पांच दशक से समस्या, जिम्मेदार बेपरवाह, लोग परेशान

locationबाड़मेरPublished: May 21, 2019 01:30:41 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

Five-decade problem, responsible careless, people upset

Five-decade problem, responsible careless, people upset

पांच दशक से समस्या, जिम्मेदार बेपरवाह, लोग परेशान

– कस्बे के कई इलाकों में बरसाती पानी का भराव, आमजन को दिक्कत

– समस्या समाधान के नहीं प्रयास
सिवाना.

कस्बे में मोकलसर रोड स्थित पेट्रोल पंप से कल्ला रायमलोत सर्किल, राजकीय चिकित्सालय, राउमावि, पादरू रोड सहित कई बस्तियों में बरसाती पानी का भराव होता है। पांच दशक से ग्रामीण इस परेशानी का सामना कर रहे हैं, लेकिन उपखंड व ग्राम पंचायत प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे।
कस्बे की समस्याओं को लेकर ग्राम पंचायत के रुचि नहीं लेने से रहवासी राहत को तरस गए हैं। मोकलसर रोड पेट्रोल पंप से कल्ला रायमलोत सर्किल तक एनएच 325 पर बरसाती पानी निकासी को लेकर कोई व्यवस्था नहीं करने से अधिक वर्षा पर घरों में पानी घुसता है। इस पर लोगों को घर से बाहर निकला मुश्किल हो जाता है। बरसाती पानी से सामान खराब होने से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। मूसलाधार वर्षा पर मार्ग पर ढाई से तीन फीट पानी का भराव होने से यहां से लोगों का गुजरना मुश्किल हो जाता है। राजकीय चिकित्सालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की यही स्थिति है। इस पर मरीजों, छात्रों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। परेशान लोग कई बार उपखंड व ग्राम पंचायत प्रशासन को समस्या से अवगत करवाकर पानी निकासी की मांग कर चुके हैं, लेकिन समस्या समाधान नहीं हुआ है। इससे लोगों में रोष है। निप्र.
बरसाती पानी का होता भराव, लोग परेशान – कस्बे में सामान्य वर्षा पर ही राजकीय चिकित्सालय, विद्यालय में पानी का भराव होता है। एेसे में यहां प्रवेश करना मुश्किल हो जाता है। उपखंड व ग्राम पंचायत प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहे। आमजन परेशान है। – लच्छीराम माली
पानी निकासी के हो प्रबंध- कस्बे के मोकलसर रोड, पेट्रोल पंप, कल्ला रायमलोत सर्किल तक पानी का भराव होता है। घरों में घुसने पर लोगों को अधिक परेशानी होती है। पांच दशक से समस्या है। ग्राम पंचायत पानी निकासी की व्यवस्था करें। – हुकमसिंह राठौड
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो