scriptएक अक्टूबर से बदलेगा स्कूलों का समय | While schools will change from October | Patrika News

एक अक्टूबर से बदलेगा स्कूलों का समय

locationबाड़मेरPublished: Sep 28, 2016 09:33:00 am

एक पारी विद्यालय 6 घंटे 5 मिनट व दो पारी स्कूल 5 घंटे लगेंगे

Shivira Almanac

school timing

राज्य की सरकारी व गैर सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों का समय एक अक्टूबर से बदल जाएगा।

 एक पारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए सुबह 9.35 से सांय 3.40 तक लगेगे। विद्यार्थियों को स्कूलों में 6 घंटे 5 मिनट पढ़ाई करनी होगी। 
जबकि दो पारी स्कूलों का समय सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा तथा प्रत्येक पारी 5 घंटे की होगी। 

माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी एल स्वर्णकार ने स्कूलों के समय परिवर्तन के आदेश जारी कर निर्धारित समयानुसार स्कूलें संचालित करने के आदेश दिए हैं।
 एक पारी संस्था प्रधानों को स्कूलों मे सबसे पहले 9.20 पर आना होगा जबकि शिक्षकों को 9.30 बजे उपस्थित होना पडेग़ा। स्कूलों में यह समय 31 मार्च तक रहेगा। 

इसलिए पड़ी जरूरत 

शिविरा पंचाग में दो पारी स्कूलों के समय में विसंगति से असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो रही थी।
 शिविरा के रंगीन व अक्टूबर के माहवार कलेण्डर में दो पारी स्कूल का समय 1 अक्टूबर से प्रात: 7 से 5 बजे तक अंकित है जबकि पूरे वर्ष की स्कूली गतिविधियों के संचालन संबंधी आदेश के पृष्ठ चार में दो पारी स्कूलों का समय 7.30 से सांय 5.30 अंकित है।
 शिविरा में इस विसंगति के कारण निदेशालय को अतिरिक्त आदेश जारी करने पड़े है। उल्लेखनीय है अभी कई दिनों से शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी आदेशों में कई त्रुटियां हो रही है जिन्हे बाद में सही किया है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो