scriptअंधेरे में डूबा औद्योगिक क्षेत्र का चतुर्थ चरण | Fourth phase of industrial area submerged in the dark | Patrika News

अंधेरे में डूबा औद्योगिक क्षेत्र का चतुर्थ चरण

locationबाड़मेरPublished: Apr 14, 2019 09:53:34 pm

Submitted by:

Dilip dave

हर दिन श्रमिकों, वाहन चालकों को परेशानी- लम्बे समय से यह स्थिति, रीको नहीं ले रहा सुध

अंधेरे में डूबा औद्योगिक क्षेत्र का चतुर्थ चरण

अंधेरे में डूबा औद्योगिक क्षेत्र का चतुर्थ चरण

बालोतरा.

शहर के औद्योगिक क्षेत्र चतुर्थ चरण में बंद रोडलाइट व हाईलास्ट पर आवागमन में हर दिन उद्यमियों, श्रमिकों को परेशानियां उठानी पड़ती है। रात्रि के अंधेरे में हादसे होते हैं। सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने पर चोरियां होने का डर भी सताता है। कई माह से यह स्थिति होने के बावजूद रखरखाव के लिए जिम्मेदार अधिकारी आंखें मंूद बैठे हैं।
नगर के अंतिम छोर स्थित रीको चतुर्थ चरण में अधिकांश मार्गों पर सड़कें नहीं है। वर्षों पहले कुछ सड़कें बनाई थी, वे कभी की टूट गई है। इससे आवागमन में हर दिन हजारों जनों को परेशानी उठानी पड़ती है। इस पर कई माह से बंद रोडलाइट व हाईमास्ट लाइट कोढ़ में खाज साबित हो रही है। मुख्य मार्ग पर लगी रोडलाइट व चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट नहीं जलने पर रात होते ही अंधेरा छा जाता है। इस पर आवागमन में उद्यमियों, श्रमिकों को अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। अंधेरे में मार्ग के गड्ढे व सामने आने वाले वाहन नहीं दिखाई देने पर वाहन पलटते तो आपस में टकराते हैं। इससे चालक, सवार चोटिल होते हैं।
बढ़ रही रुपए छीनने व चोरी की घटनाएं- औद्योगिक क्षेत्र सूना होने पर समाजकंटक झाडिय़ों मेें बैठकर नशा करते हैं। रात नौ-दस बजे काम पूरा कर घर लौटने वाले उद्यमियों, श्रमिकों का रास्ता रोक ये इनके साथ मारपीट करते तो रुपए, मोबाइल छीनकर भाग छूटते हैं। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। इसके अलावा रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोर कारखानों, ट्रांसपोर्ट गोदामों से माल चुराते हैं। इस पर हर समय उद्यमी, श्रमिक डरे सहमे रहते हैं। इससे परेशान ये कई बार नगर परिषद, रीको प्रशासन से बंद रोडलाइट, हाई मास्ट लाइट शुरू करवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन सिवाय आश्वासन के इन्हें आज दिन तक तक कुछ भी नहीं मिला है।
लम्बे समय से रोड लाइन खराब- रीको चौथे चरण के मुख्य मार्गपर लंबे समय से रोडलाइट बंद व खराब है। इस पर आवागमन में हर दिन परेशानी उठाते हैं। जिम्मेदार अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। व्यवस्था सुधारें। – गणेश डिडवानिया
चोरी व अनहोनी का रहता डर- रीको चतुर्थ चरण में सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है। कई माह से रोडलाइट बंद है। इससे रात्रि में अप्रिय घटनाएं व चोरियां होने का डर सताता है। रोडलाइट प्रारंभ करें। – जितेन्द्र हुंडिया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो