बाड़मेर

बालकों को दें अच्छी शिक्षा व संस्कार

– राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया निरीक्षण

बाड़मेरJan 14, 2018 / 06:21 pm

Dilip dave

राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने किया निरीक्षण

 
 

जसोल. विद्या भारती शिक्षा संस्थान राष्ट्रीय संगठन मंत्री जे.एम.काशीपति ने शनिवार को आदर्शविद्या मंदिर जसोल का निरीक्षण किया। विद्यालय परिवार ने घोष वाद्यन से उनका स्वागत किया। काशीपति , जोधपुर प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे, प्रान्त निरीक्षण गंगाविष्णु विश्नोईने भारत माता, मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर वन्दना से कार्यक्रम की शुरूआत की। जे.एम.काशीपति ने विद्यालय निरीक्षण कर शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद अभिभावक-अध्यापक बैठक ली। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार दें। इस अवसर पर जोधपुर जिला सचिव संग्रामसिंह,बालोतरा जिला समिति अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, ओमप्रकाश सुराणा, समिति अध्यक्ष नारायणप्रसाद पालीवाल, व्यवस्थापक मुल्तानमल माली, कोषप्रमुख भंवरलाल पालीवाल, वीरेन्द्र कुमार माली,मौजूद थे।
बालकों को संस्कार दें

कल्याणपुर पत्रिका. कस्बे आदर्श विद्या मन्दिर में शनिवार को अभिभावक सम्मेलन आयोजित हुआ।
मुख्य वक्ता विद्या भारती जोधपुर प्रान्त मंत्री अमृतलाल दैया ने कहा कि बालक के लिए शिक्षा के साथ संस्कार बहुत जरूरी है। उनमें माता-पिता, गुरुजनों एवं बड़ों के आदर सत्कार की भावना जागृत करें। प्रधानाचार्य नखताराम सुथार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सहायक कृषि अधिकारी जगसीरसिंह, जयरूपराम कुआं, लुणचन्द बागरेचा ने भी विचार व्यक्त किए। जितेन्द्र जैन, चन्द्रपकाश पंवार, बद्रीसिंह बागलोप, भोमाराम तरक, जुगराज सुथार, विजयराज भाटी, जितेन्द्र पटेल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे । सवाईसिंह ने संचालन व मोतीदास ने आभार ज्ञापित किया।
छात्रों को किया पुरस्कृत

बालोतरा. आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक मांजीवाला में शनिवार को विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रचार प्रमुख शारीरिक शिक्षक लाखेश जीनगर ने बताया कि कार्यक्रम में एलआईसी शाखा प्रबंधक अनिल जालाणी ने छात्रों को बीमा के महत्व की जानकारी दी। प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दिनेश चन्द गौड़ ने आभार ज्ञापित किया।
साइकिल वितरित की

समदड़ी ञ्च पत्रिका. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालाना में शनिवार को 14 बालिकाओं को सरपंच शान्तीदेवी चौधरी ने साइकिलें वितरित की। प्रधानाचार्य राजेन्द्रसिंह ने योजना की जानकारी दी। इस मौके पर उपसरपंच माधुसिंह, पोकर देवासी, बाबूलाल, आम्बाराम चौधरी, महेन्द्र कुमार मौजूद थे । नि.स.
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.