script

अच्छी गुणवत्ता का माल एक्सपोर्ट होने सेे देश की साख बनती अच्छी

locationबाड़मेरPublished: Jan 13, 2019 10:13:39 pm

Submitted by:

Dilip dave

– लघु उद्योग मंडल रजत जयंती समारोह आयोजित

अच्छी गुणवत्ता का माल एक्सपोर्ट होने सेे देश की साख बनती अच्छी

अच्छी गुणवत्ता का माल एक्सपोर्ट होने सेे देश की साख बनती अच्छी


बालोतरा. शहर में खेड़ रोड स्थित लघु उद्योग मंडल भवन में रजत जयंती समारोह का आयोजन केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सीआर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। चौधरी ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए अधिक उत्पादन के साथ अच्छी गुणवत्ता की आवश्यकता है। अच्छी गुणवत्ता का माल एक्सपोर्ट होने से देश की साख अच्छी बनती है। औद्योगिक क्रांति के दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है। युवाओं को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने मुद्रा योजना सहित कई योजनाएं चलाई है। उन्होंने कहा कि उद्यमी आपसी प्रतिस्पद्र्धा की बजाय विदेशों से आयात होने वाले काम में प्रतिस्पद्र्धा कर आगे बढ़ें। देश के युवाओं को वर्तमान में रोजगार व रोजगार के साधनों की जरुरत है। इसी जरुरत को मध्यनजर रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर हाथ को हुनर देना चाहते है। प्रधानमंत्री का मेक इन इंडिया का सपना साकार हो रहा है। देश मेें विदेशी कंपनिया साझा उद्योग स्थापित कर कार्य कर रही है। चौधरी ने कहा कि आप देश हित में काम करिए, हम आपकी हरेक समस्या के समाधान के लिए तैयार है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाशचंद ने कहा कि आज से सदियों पहले भारत देश सोने की चिडिय़ा कहलाता था। तब हमारे पूर्वज हाथ के हुनर से विदेशों में सामान निर्यात कर अर्थव्यवस्था में सहयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उद्यमी आपसी प्रतिस्पद्र्धा की बजाय विदेशों से आयात होने वाले काम में प्रतिस्पद्र्धा कर आगे बढ़ें। जोधपुर नगर निगम महापौर घनश्याम ओझा ने कहा कि जोधपुर, पाली व बालोतरा का उद्योग प्रदूषण की समस्या के चलते संकट में चल रहा है। लघु उद्योग भारती ने उद्योग विकास व उद्यमियों की समस्या को लेकर हमेशा प्रयासरत रहा है। सर संघचालक सुरंगीलाल सालेचा, लघु उद्योग भारती जोधपुर आंचल अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने संस्था की ओर से किए गए कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक कैलाश चौधरी, अंचल महासचिव महावीर चौपड़ा, गणपत बांठिया, नरेश पाटोदी, डूंगरचंद सालेचा, गौतमचंद चौपड़ा, कन्हैयालाल टावरी, रमेश गोलेच्छा, सिद्धार्थ माहेश्वरी, संदीप ओस्तवाल, पंकज छाजेड़, गनी मोहम्मद सुमरो सहित उद्यमी मौजूद थे। स्वागत भाषण अध्यक्ष शिवकुमार राठी ने दिया जबकि मंच संचालन महेन्द्र श्रीश्रीमाल ने व सचिव विनोद सिंघवी ने आभार ज्ञापित किया।

ट्रेंडिंग वीडियो