script16 हजार बेरोजगारों को सरकार नहीं दे रही है बेरोजगारी भत्ता, जानिए पूरी खबर | Government is not giving unemployment allowance to unemployed | Patrika News

16 हजार बेरोजगारों को सरकार नहीं दे रही है बेरोजगारी भत्ता, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Apr 01, 2021 07:53:41 pm

संबल पर सरकार की कुण्डली :- 16 हजार 486 आशार्थी भत्ते के लिए प्राथमिक पात्रता रखते है

Barmer news

Barmer news

भवानीसिंह राठौड़@बाड़मेर.
राज्य सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लाख दावे कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि यहां पंजीकृत बेरोजगार आशाथिज़्यों को प्रतिमाह मिलने वाला भत्ता भी नहीं दे पा रही है। बाड़मेर जिले में 21 हजार पंजीकृत बेरोजगार है, लेकिन भत्ता महज तीन हजार बेरोजगारों को मिल रहा है।
सरकार ने वर्ष-2019 में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना को लागू किया गया। स्नातक व पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं की नौकरी नहीं मिलने पर सरकार से आर्थिक सहायता की उम्मीद में आवेदन किए, लेकिन यहां आवेदन जमा होने के बाद विभागीय ने कुण्डली मार दी है। ऐसे में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत किए 3 हजार 147 आवेदन सत्यापित होने के बावजूद भी अटके है। दरअसल, बाड़मेर जिले में बेरोजगार आशार्थियों की संख्या 21 हजार 563 है। इसमें विभागीय सत्यापन के बाद 16 हजार 486 आशार्थी भत्ते के लिए प्राथमिक पात्रता रखते है। यह आशार्थी स्नातक व पोस्ट गे्रजुएट है।
संबल पर सरकार की कुण्डली
मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत करीब 8 हजार आवेदन हुए है। जिसमें महज 2 हजार 826 बेरोजगारों को भत्ता मिल पा रहा है। इसके अलावा बाड़मेर कार्यालय से सत्यापित हुए 3 हजार 147 आवेदन सरकार स्तर पर अटके है।

फैक्ट फाईल
कुल पंजीकृत बेरोजगार – 21563
स्नातक – 15713
पोस्ट ग्रेजुएट – 773
कुल पात्र बेरोजगार आशार्थी – 16486
सीएम संबल योजना में लांभावित – 2826

– दो साल से काट रहा हूं चक्कर पढ़ाई के बाद नौकरी लगी नहीं थी, सरकार ने वषज़्-2019 में भत्ता देने की योजना को लागू किया, मैने जुलाई 2019 में आवेदन कर दिया, लेकिन दो साल बीतने के बावजूद भत्ता नहीं मिला है। कायाज़्लय व ई-मित्र के चक् कर काट रहा हूं। – रावलराम, पात्र आशार्थी
– नहीं मिल रहा भत्ता आवेदन करने के बाद कई बार ई-मित्र पर जाकर सत्यापन भी करवा दिया। विभाग के चक्कर भी काट रहा हूं। आज भी इसके लिए 50 किमी की दूरी तय कर आया हूं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। – पाबूसिंह गिड़ा

– सरकार स्तर पर है, अगले माह मिल जाएगा
पात्र आशार्थियों को भत्ता मिल रहा है। लंबित आवेदन सरकार स्तर पर है। इन्हें अगले माह अप्रेल में भत्ता मिलना शुरू हो जाएगा। अन्य आशार्थियों में कई कारण है। नियमानुसार आवेदन पूर्ण होने पर भत्ता मिल रहा है। – भानुप्रतापसिंह चारण, जिला रोजगार अधिकारी (अतिरिक्त प्रभार)
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो