scriptपीएम मोदी आएगें, तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों ने बाड़मेर में डाला डेरा, पढिए पूरी खबर | Government minister in Barmer about preparations for PM Barmer tour | Patrika News
बाड़मेर

पीएम मोदी आएगें, तैयारियों को लेकर सरकार के मंत्रियों ने बाड़मेर में डाला डेरा, पढिए पूरी खबर

प्रदेश परिवहन व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान बोले- अधिकारी समस्त आवश्यक तैयारियां समय पर करें, कोताही नहीं बरते!

बाड़मेरJan 03, 2018 / 08:37 pm

भवानी सिंह

Government minister in Barmer

Government minister in Barmer

बालोतरा/बाड़मेर. अधिकारी समस्त आवश्यक कार्यसमय पर करें। व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। इससे की आमजन को कोईपरेशानी नहीं हों। प्रदेश परिवहन व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनुस खान ने बुधवार को पचपदरा रिफायनरी स्थल पर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने 14 जनवरी को प्रधानमंत्री के रिफायनरी शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह मंत्री बाड़मेर में
प्रदेश परिवहन व सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खां बुधवार मध्यान्ह करीब तीन बजे पचपदरा रिफायनरी स्थल पर पहुंचे। राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी, यूआईटी जोधपुर चैयरमेन डॉ. महेन्द्रसिंह राठौड़, उर्दु अकादमी चैयरमेन अशरफ अली, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत, भाजपा प्रदेश मंत्री कैलाश मेघवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक रैंज जोधपुर हवासिंह घुमरिया, जिला कलक्टर शिवप्रकाश नकाते, जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला आदि के साथ सभा स्थल, हैलीपेड, पार्किंग व्यवस्था, एप्रोच रोड आदि कार्यों का घूम फिरकर निरीक्षण किया।
दिए निर्देश, देखी व्यवस्थाएं
अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को रिफायनरी का शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंंगे। प्रदेश, संभाव व क्षेत्र से इसमें लाखों लोग भाग लेंगे। इस पर व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कोईकमी नहीं रखें। प्र्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था करें। इससे लोगों को किसी तरह की कोईपरेशानी नहीं उठानी पड़े। आमजन के बैठने के लिए प्र्याप्त सभा स्थल बनाएं। व्यवस्था व सुरक्षा के लिए मजबूत बेरीकेटिंग करें। समारोह में भाग लेने वाले लोगों के लिए पेयजल व शौचालय के लिए प्र्याप्त इंतजाम करेंं। आवागमन के मार्गों को समय से पहले तैयार करवाएं। बड़े स्तर पर पार्किंग व्यवस्था करेंं। इनमें इस तरह से वाहनों को खड़ा करें, इससे की रवानगी के समय कोई जाम नहीं लगे। आयोजन स्थल पर करीब तीन घंटे निरीक्षण व बैठक लेकर उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
यह भी बोले- कार्यकर्ता करें सम्पर्क
मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर उन्हें आयोजन व तैयारियों के संबंध में निर्देश दें। बूथ स्तर के कार्यकर्ता से सम्पर्ककर उन्हें जिम्मेदारी सौंपे। अधिकाधिक लोगों से सम्पर्ककर उन्हें आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें। इस अवसर पर बालोतरा प्रधान चैनाराम भील, कल्याणपुर प्रधान हरिसिंह उमरलाई, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश विश्रोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान रतनू, बालोतरा उपखंड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, भाजपा जिला महामंत्री भवानीसिंह टापरा, बालाराम मूंढ़, गणपत बांठिया, सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो