सरकार पेयजल परियोजनाओं को लेकर गंभीर
- निर्माणाधीन हौज का कार्य देखने पहुंचे राजस्वमंत्री
बायतु (बाड़मेर ). 37 लाख लीटर की पेयजल क्षमता के निर्माणाधीन हौज का अवलोकन करने राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पहुंचे। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
हरीश चौधरी रेतीले धोरे पर बन रहे बीस फीट ऊंचे निर्माणाधीन हौज की छत की गुणवत्ता देखने पहुंचे। हौज के छत पर पहुंच कर कार्यरत कार्मिकों से ली जानकारी तथा निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। हौज का निर्माण हो जाने के बाद आसपास के तीन दर्जन गांवों की पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा। गौरतलब है कि बनिया सांडा धोरा के पास हौद का निर्माण किया जा रहा है।
एक ओर हौज बायतु भीमजी की सरहद मेंधारणा धोरा पर बनेगा।
पेयजल परियोजना के प्रति गम्भीर- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने इस मौके पर पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में कहा कि बायतु क्षेत्र में पेयजल संकट से जूझ रहे गावों को बाड़मेर- मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल परियोजना से समय पर जोड़ा जाएगा। सरकार पेयजल परियोजनाओं को लेकर गंभीर है।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज