scriptरंगपंचमी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हाट बाजार में की खरीदारी, मंदिर में नवाया शीश | Happy Holi at the Rang Panchami Fair, shopping in the hot market, new | Patrika News

रंगपंचमी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हाट बाजार में की खरीदारी, मंदिर में नवाया शीश

locationबाड़मेरPublished: Mar 25, 2019 07:17:34 pm

Submitted by:

Dilip dave

पचपदरा के वृंदावन धाम व चामुंडा माता मंदिर मोकलसर में मेले का आयोजन

रंगपंचमी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हाट बाजार में की खरीदारी, मंदिर में नवाया शीश

रंगपंचमी मेले में उमड़े श्रद्धालु, हाट बाजार में की खरीदारी, मंदिर में नवाया शीश


मोकलसर.

मोकलसर व मायलावास ग्रामपंचायत के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रंगपंचमी का मेला आयोजित हुआ। इसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
सूर्योदय के साथ ही मोकलसर, रमणिया, मायलावास, लुदराड़ा, राखी, खंडप, डाबली, काठाड़ी आदि गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण सजधज कर मेले में पहुंचे। दोपहर तक सैकड़ों श्रद्धालुओं के पहुंचने पर मेला खचाखच भर गया। मेलार्थियों ने चामुंडा माता, खेतलाजी के मंदिर में दर्शन-पूजन कर परिवार में खुशहाली की कामना की। छोटे बच्चों ने झूले झूलने, आइसक्रीम, मिठाइयां खाने का आनंद उठाया। महिलाओं ने हाट बाजार में जरूरत के सामान की खरीदारी की।
कार्यक्रम अतिथि कांग्रेस खानप्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकजप्रतापसिंह, भारत साधु समाज महामंत्री चेतनगिरी, जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल, यशपालसिंह बालावत,वीरसिंह सेला, कांग्रेस जिला सचिव मुकनसिंह पादरू ने कहा कि मेले आपसी साम्प्रदायिक सद्भावना के प्रतीक है। मेले में बढ़चढ़ कर भाग लें। मेला कमेटी ने जत्था गेर नृत्य दल मोतीसरा, चंग वादक में हरिराम भील सोफड़ा , एकल नृत्य में सोमताराम भील मोकलसर, चतराराम देवासी को क्रमश प्रथम व द्वितीय के रूप में पुरस्कृत किया। रमेशकुमार, रामाराम, थानाराम, पपूराम, उत्तम भारती, पूंजा भारती को सम्मानित किया। इससे पूर्व सोनीबाई डीसा ने चामुण्डा माता मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई। इस अवसर पर मायलावास सरपंच घेवरचंद सुंदेशा, मोकलसर उपसरपंच गोबरराम सुथार, पंचायत समिति सदस्य भगवानाराम माली, कोटड़ी सरपंच हीरालाल भील, बामसीन सरपंच उमेदराम चौधरी, एमेला कमेटी अध्यक्ष मानसिंह बालावत आदि मौजूद थे। संचालन नवीन सोलंकी ने किया।
पचपदरा.
पचपदरा के वृन्दावन धाम भगवती आश्रम में रंगपंचमी पर्व मनाया गया। भगवतीबाई के समाधि स्थल एवं ठाकुरजी का पुष्पों से शृंगार किया गया। सिवाना के भगवती भजन मंडली के श्रद्धालुओं ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। श्रद्धालुओं ने पुष्प, केसर,चन्दन से ठाकुर जी के साथ होली खेली। आश्रम प्रवक्ता जय प्रकाश को ठारी ने बताया कि आरती उतार कर प्रसाद का भोग लगाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो