scriptयहां पंचायत भवन होता पशुओं का इलाज | Here Panchayat Bhawan used to treat animals | Patrika News

यहां पंचायत भवन होता पशुओं का इलाज

locationबाड़मेरPublished: Jan 23, 2022 01:01:56 am

Submitted by:

Dilip dave

– ग्राम पंचायत भवन में चल रहा उपकेन्द्र, आमजन भी परेशान

यहां पंचायत भवन होता पशुओं का इलाज

यहां पंचायत भवन होता पशुओं का इलाज


सरणू चिमनजी/बाड़मेर. ग्राम पंचायत सरणू पनजी मुख्यालय पर 5 वर्ष पूर्व स्वीकृत हुए पशु उप स्वास्थ्य केन्द्र को आज तक अपने स्वयं के भवन का इंतजार है। वर्तमान में इसका संचालन पिछले 3 साल से स्थानीय पंचायत भवन में किया जा रहा है जिससे आसपास के गांवों के लोग पशुओं को उपचार दिलाने के लिए पंचायत परिसर में लाते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय और पशु चिकित्सालय उप केन्द्र एक ही परिसर में होने की वजह से हमेशा अव्यवस्था बनी रहती है।
आसपास नजदीक में कोई पशु चिकित्सा उप केंद्र ना होने की वजह से खरंटिया, सरणू चिमनजी, सांजट आदि गांवों के ग्रामीण अपने पशुओं के उपचार को लेकर सरणू पनजी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सा उपकेंद्र पहुंचते हैं लेकिन स्वयं का भवन और जमीन ना होने की वजह से हमेशा परेशानी बनी रहती है। 6 माह पूर्व पशु चिकित्सा उपकेंद्र के लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया था लेकिन आज तक भवन निर्माण के लिए स्वीकृति ना मिल पाई है।
पशुधन सहायक के भरोसे इलाज

पशु चिकित्सा उपकेंद्र से जुड़े गांवों में करीब सात हजार पशुधन है जिनका इलाज इस केन्द्र पर होता है। इन पशुधन का इलाज अकेले पशुधन सहायक के जिम्मे में है। पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध दवाइयां होने के बावजूद पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से इलाज नहीं मिल पा रहा है। एेसे में सरणू पनजी मुख्यालय पर पशु चिकित्सालय की स्वीकृति और पशु चिकित्सक का पद स्वीकृत होने पर आस-पास के गांवों में बेहतर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
पशु चिकित्सालय उपकेंद्र की स्वीकृति मिले 5 वर्ष हो गए हैं। यहां कर्मचारी की नियुक्ति को भी 2 वर्ष हो गए हैं लेकिन भवन निर्माण नहीं हो पाया है इससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैमगराज डोगियालग्रामीण
प्रशासन की लापरवाही की वजह से हम ग्रामीणों को पशु स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी भवन और कुछ उपकरण के अभाव में पशुओं के इलाज के लिए मजबूरन जिला मुख्यालय का रुख करना पड़ रहा है खेतसिंह ग्रामीणसरणू पनजी
ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पशु चिकित्सा उपकेंद्र पर नियुक्त हुए 2 साल हो गए लेकिन भवन निर्माण कार्य अभी तक अधर झूल में है। पंचायत भवन और इसी परिसर में पशु चिकित्सालय उप केन्द्र होने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
विनीत कुमार पशुधन सहायक सरणू पनजी

ट्रेंडिंग वीडियो