बाड़मेरPublished: Nov 15, 2023 07:41:28 pm
Mahendra Trivedi
पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है।
होम वोटिंग को लेकर मतदाताओ ने उत्साह दिखाया। पहली बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है।
बाड़मेर एवं बालोतरा जिले में होम वोटिंग के लिए मतदान दल मतदाताओं के घर पर पहुंचे। इस दौरान निर्धारित प्रक्रिया के तहत पात्र मतदाताओं ने मतदान किया। बाड़मेर जिले में होम वोटिंग के लिए पात्र 4408 मतदाताओं ने आवेदन किया। इसके तहत शिव विधानसभा क्षेत्र से 752, बाड़मेर से 643, बायतू 1401, पचपदरा 490,सिवाना 319,गुड़ामालानी 398 एवं चौहटन से 408 पात्र मतदाताओ ने होम वोटिंग के लिए आवेदन किया।
पोस्टल बैलेट से 19 तक मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान होम वोटिंग के विकल्प का चयन करने वाले मतदाता पोस्टल बैलेट के माध्यम से 19 नवंबर तक मतदान कर सकेंगे। विशेष मतदान दल इस दौरान ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे है।
होम वोटिंग में दूसरा चरण 20 व 21 को
होम वोटिंग में जो मतदाता पहले चरण के दौरान घर पर अनुपस्थित रहेंगे, उनके लिए 20 और 21 नवंबर को विशेष मतदान दल दूसरी बार विजिट करेंगे। अनिवार्य सेवाओं से जुड़े मतदाताओं के लिए मतदान की तारीखें 19 से 21 नवंबर तक तय की गई हैं।