बाड़मेर

हिलटॉप मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जगी उम्मीद, क्षतिग्रस्त सड़क की होगी मरम्मत

– जिला कलक्टर ने जिम्मेदार एजेंसी को रैलिंग व मरम्मत के लिए भेजा पत्र

बाड़मेरAug 24, 2019 / 07:33 pm

Moola Ram

Hopes about security arrangements on hilltop route

बाड़मेर. चौहटन की हिल टॉप पहाड़ी पर जाने वाली सड़क की मरम्मत एवं सुरक्षा के लिए रैलिंग लगवाने के लिए सीमा सड़क संगठन को जिला कलक्टर ने पत्र लिखा है। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने सीमा सड़क संगठन 96 आरसीसी के कमांडिंग आफि सर को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि चौहटन स्थित हिल टॉप पहाड़ी पर दूरदर्शन केन्द्र, एफएम केन्द्र के साथ सामरिक लिहाज से महत्वपूर्ण कार्यालय हैं।
Read more : बाड़मेर में 100 फीट गहरी खाई में गिरा भारतीय वायु सेना का ट्रक, तीन जवानो की मौत

हिल टॉप पर पहुंचने के लिए बनी सड़क करीब 25 वर्ष पुरानी है। जो बारिश में भू स्खलन एवं कटान के कारण अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां भारतीय वायुसेना के कार्मिकों को हिल टॉप पर पहुंचने के लिए प्रतिदिन 10 किमी के इस दुर्गम रास्ते के माध्यम से पानी,सामग्री परिवहन, चैकिंग एवं रिपोर्टिंग के लिए वाहनों से जाना पड़ता है।
साथ ही सुरम्य स्थान होने से आमजन को आना-जाना भी रहता है। ऐसे में सड़क की मरम्मत एवं किनारों पर सुरक्षा दीवार रैलिंग का निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है। इस संबंध में चौहटन विधायक एवं अन्य जन प्रतिनिधियों की ओर से भी इस सड़क की मरम्मत एवं रैलिंग लगाने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि गत दिनों इस मार्ग पर ट्रक के खाई में गिर जाने से तीन वायुसैनिकों की मृत्यु हो गई थी।
पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

हिलटॉप पहाड़ी पर आने-जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त होने व सुरक्षा को लेकर पत्रिका के 22 अगस्त के अंक में ’11 किमी पहाड़ी रास्ता, 100 से अधिक मोड़, सुरक्षा के नहीं इंतजाम’ समाचार प्रकाशित किया था। जिसमें सड़क की खराब हालत और सुरक्षा को लेकर यहां पर किसी तरह के इंतजाम नहीं होने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद जिला कलक्टर ने पहल करते हुए सड़क की मरम्मत व सुरक्षा को लेकर ग्रेफ को पत्र लिखा है।

Home / Barmer / हिलटॉप मार्ग पर सुरक्षा के इंतजाम को लेकर जगी उम्मीद, क्षतिग्रस्त सड़क की होगी मरम्मत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.