scripthospital opd | अस्पताल में बीमारों की कतार, डॉक्टर का इंतजार | Patrika News

अस्पताल में बीमारों की कतार, डॉक्टर का इंतजार

locationबाड़मेरPublished: Nov 16, 2021 09:05:42 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-चिकित्सक हो गए कक्ष से नदारद
-कलक्टर पहुंचे डोम का निरीक्षण करने

अस्पताल में बीमारों की कतार, डॉक्टर का इंतजार
अस्पताल में बीमारों की कतार, डॉक्टर का इंतजार
बाड़मेर. राजकीय अस्पताल में बीमारों की सुबह से ही कतारें लग रही है। ओपीडी में चिकित्सक आने से पहले ही यहां पर मरीज पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ओपीडी में मरीजोंं की भारी भीड़ रही। डेंगू और वायरल के कारण सैकड़ों की संख्या में अस्पताल में मरीजों की कतारें लगती है। चिकित्सक के कक्ष में नहीं होने पर मरीज इंतजार करते रहते हैं। मंगलवार को दोपहर 12 बजे बाद ओपीडी में एक कक्ष में कुर्सी खाली पड़ी रही। वहीं कक्ष के भीतर भी कुछ मरीज बैठे थे तो बाहर भीड़ लगी रही। मरीजों के अनुसार काफी देर से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन चिकित्सक अभी तक नहीं आए हैं।
इधर, चिकित्सक पहुंचे फील्ड अस्पताल
जिला कलक्टर लोक बंधु मंगलवार को स्टेशन रोड स्कूल परिसर में डोम में संचालित फील्ड अस्पताल का निरीक्षण कर डेंगू के उपचार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर समुचित उपचार करने को कहा। दवाइयों और चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।
भर्ती मरीजों से पूछा, दवाइयां मिलती है
वार्ड में भर्ती केवलचन्द सहित कई मरीजों से जिला कलक्टर उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के संबंध में जानकारी ली। मरीजों से अस्पताल में उपलब्ध दवाइयों एवं व्यवस्थाओं के बारे मे पूछा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. आसेरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मंसूरिया मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.