scriptHow is this PHC, even the employees have no place | ऐसी कैसी है यह पीएचसी, कर्मचारियां को भी जगह नहीं | Patrika News

ऐसी कैसी है यह पीएचसी, कर्मचारियां को भी जगह नहीं

locationबाड़मेरPublished: Nov 22, 2022 06:56:17 pm

सिणधरी. डंडाली ग्राम पंचायत में सरकार ने दो वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया लेकिन आज दिन तक यह केंद्र एक कमरे में ही चलाया जा रहा है। यहां मरीज तो दूर की बात कार्यरत कर्मचारियों के भी पर्याप्त जगह नहीं है।

डंडाली में एक कमरे के पीएचसी में बैठे चिकित्सक व पास में रखा बेड।
डंडाली में एक कमरे के पीएचसी में बैठे चिकित्सक व पास में रखा बेड।
ऐसी कैसी है यह पीएचसी, कर्मचारियां को भी जगह नहीं
दो वर्ष पहले उपस्वास्थ्य केंद्र को किया क्रमोन्नत, अब भवन की दरकार

सिणधरी. डंडाली ग्राम पंचायत में सरकार ने दो वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र को क्रमोन्नत करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया लेकिन आज दिन तक यह केंद्र एक कमरे में ही चलाया जा रहा है। यहां मरीज तो दूर की बात कार्यरत कर्मचारियों के भी पर्याप्त जगह नहीं है।
सरकार ने डंडाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा देने के बाद यहां पर विभिन्न अलग-अलग पदों की स्वीकृति कर दी। उसके बाद चिकित्सकों ने जैसे तैसे कर एक कमरे के अंदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू किया लेकिन दवाइयां सहित अन्य उपकरण रखने की जगह नहीं होने से मजबूरन एक बेड लगाकर चिकित्सक बैठने को मजबूर है। अन्य कार्यरत कर्मचारियों के लिए जगह नहीं है। अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज के लिए एक बेड भी मुश्किल से नसीब हो पा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.