scriptHuge machines started arriving for the refinery | रिफाइनरी के लिए भारी भरकम मशीनें पहुंचने लगी | Patrika News

रिफाइनरी के लिए भारी भरकम मशीनें पहुंचने लगी

locationबाड़मेरPublished: Oct 13, 2022 06:21:29 pm

जसोल/सिणधरी. जिसे देखो वह यह अनुपम दृश्य देखने के लिए आ रहा और सेल्फी ले रहा है। इस तरह यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोग यहां अदभुत भारी भरकम मशीनें देखते ही रह गए। यहां के बाशिंदों ने दिन भर इसे देखने व सेल्फी लेने का आंनद उठाया।

सिणधरी. मेगा हाइवे से गुजरता रियक्टर।
सिणधरी. मेगा हाइवे से गुजरता रियक्टर।
रिफाइनरी के लिए भारी भरकम मशीनें पहुंचने लगी

जसोल/सिणधरी. जिसे देखो वह यह अनुपम दृश्य देखने के लिए आ रहा और सेल्फी ले रहा है। इस तरह यह लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। लोग यहां अदभुत भारी भरकम मशीनें देखते ही रह गए। यहां के बाशिंदों ने दिन भर इसे देखने व सेल्फी लेने का आंनद उठाया। मुद्रा पोर्ट से कई बड़ी बड़ी मशीने कई महीनों तक सफर तय कर पचपदरा स्थित रिफाइनरी पहुंची हैं। यहां 1908 मीट्रिक टन वाले यह दो बॉयलर (रियक्टर) चर्चा मे रहे है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.