मैं किसी गुट का नहीं भाजपा का कार्यकर्ता- केन्द्रीय मंत्री
- भाजपा की समीक्षा बैठक आयोजित

बाड़मेर. भारतीय जनता पार्टी बाड़मेर की जिला बैठक शनिवार को जाट चैरिटेबल ट्रस्ट नेहरू नगर बाड़मेर में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, जिलाध्यक्ष आदुराम मेघवाल और पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप पालीवाल की उपस्थिति में हुई। इस बैठक में जिला भाजपा के सभी मोर्चों के जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल प्रभारी, सभी मंडल अध्यक्ष, जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में पंचायती राज चुनाव की समीक्षा, आगामी संगठनात्मक कार्य की योजना और क्षेत्र के विकास के बारे में चर्चा हुई। पंचायतराज चुनाव में हार के कारण को लेकर मंथन हुआ। आगामी संगठन एवं क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर भी रणनीति बनी।
बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि चुनाव परिणाम हारे या जीते, लेकिन व्यवस्थित समीक्षा हमारे कामकाज का हिस्सा है। आज की बैठक में पंचायती राज चुनाव के प्रभारियों और प्रत्याशियों के अनुभवों को साझा किया गया है, जिससे जहां सुखद परिणाम आए हैं उनको आगे लागू किया जा सके। उन्होंने कहा कि बूथ प्रबंधन की संरचना पर भी चर्चा की गई है। पार्टी को संगठनात्मक मजबूती के साथ में राजनीतिक तौर पर भी मजबूती से खड़ा करने की कवायद है।
कैलाश चौधरी ने कहा कि नए मतदाताओं को भाजपा की रीति-नीति से जोड़े जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकासवादी विचारधारा को मजबूत बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। चौधरी ने कहा कि जिले में पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने की चुनौती सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वीकार की है। चौधरी ने कहा कि मैं किसी गुट का नहीं, पार्टी का कार्यकर्ता हूं। भाजपा में किसी एक का नहीं सामूहिक निर्णय होता है। किसी एक चुनाव में हार से पार्टी के कार्यकर्ता निराश नहीं होते हंै। ।
बातचीत से ही निकलेगा किसान आंदोलन का हल- किसान आंदोलन के समाधान के सवाल पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम किसानों की भलाई के लिए वचनबद्ध है। हम उन लोगों से भी मिलेंगे जो इन कानूनों का समर्थन कर रहे हैं और उनसे भी मिलेंगे जो इनका विरोध कर रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि इन कानूनों का विरोध कर रहे संगठन किसानों की भलाई के बारे में सोचेंगे और समाधान निकालने में सक्रिय रहेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज