script

अवैध विद्युत लाइन खींच लगाया ट्रांसफार्मर,विजिलेंस ने लगाया 1.10 लाख का जुर्माना

locationबाड़मेरPublished: Aug 09, 2019 01:10:29 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– इटवाया में कार्रवाई

Illegal electrical connection on agricultural wells

Illegal electrical connection on agricultural wells

सिवाना . पादरू के गांव इटवाया के वाबनगर में एक किसान के अवैध विद्युत लाइन खींच व ट्रांसफार्मर लगा सिंचाई करने की जानकारी पर सहायक अभियंता विजिलेंस टीम जोनल जोधपुर ने 1 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।
Read more : धोरों में पकड़ी 11 लाख की विद्युत चोरी, तीन ट्रांसफार्मर मिले अवैध, जान जोखिम में डालने का खेल

जानकारी अनुसार वाबनगर मेंं किसान हीराराम पुत्र मंगलाराम रबारी ने समीप से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन से अवैध तरीके से कनेक्शन कर तीन विद्युत पोल की कुएं तक विद्युत लाइन खींच रखी थी।
इस पर 25 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाकर लंबे समय से खेत की सिंचाई कर रहा था। वहीं इस पर 20 हार्स पॉवर की मोटर लगा रखी थी। लोगों के इसे लेकर शिकायत करने पर सहायक अभियंता विजिलेंस टीम जोनल जोधपुर टीम ने 17 जुलाई को जांच की, जिसमें शिकायत सही पाई गई।
टीम ने विद्युत पोल से केबल उतवाने के साथ ट्रांसफार्मर जब्त कर डिस्कॉम कार्यालय पादरू में रखवाया और 1 लाख 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया।

मेरी को नहीं थी जानकारी, विजिलेंस ने की कार्रवाई-
अवैध तरीके से कृषि कुएं पर विद्युत कनेक्शन लेकर खेत जुताई करने की मुझे कोई जानकारी नहीं है। विजिलेंस की कार्रवाई के बाद मुझे जानकारी हुई है।
जितेन्द्र कुमार सैनी, जेईएन कुण्डल

ट्रेंडिंग वीडियो