बाड़मेरPublished: Jun 28, 2023 12:25:38 pm
Akshita Deora
IMD Alert: बाड़मेर के थार में मंगलवार को मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई। बालोतरा सहित बाड़मेर व आसपास के कस्बों में दोपहर बाद जमकर बरसात हुई। शाम 5.30 बजे तक जिले में सबसे अधिक बारिश बालोतरा में 39 एमएम दर्ज की गई। वहीं बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात रेकार्ड हुई है।
IMD Alert: बाड़मेर के थार में मंगलवार को मानसून की धमाकेदार एंट्री हुई। बालोतरा सहित बाड़मेर व आसपास के कस्बों में दोपहर बाद जमकर बरसात हुई। शाम 5.30 बजे तक जिले में सबसे अधिक बारिश बालोतरा में 39 एमएम दर्ज की गई। वहीं बाड़मेर शहर में 11.8 मिलीमीटर बरसात रेकार्ड हुई है। बालोतरा में डेढ़ घंटे में डेढ़ इंच पानी बरसा है।
बाड़मेर में सुबह से आसमान में बादलों की आवाजाही चल रही थी। इस दौरान भारी उमस के बीच दोपहर बाद काली घटाएं छाई और पानी बरसना शुरू हुआ। जमकर हुई बरसात से सडक़ों पर पानी बह निकला। दोपहर 2.45 बजे से शुरू हुआ बरसात का सिलसिला लगातार रुक-रुक कर चलता रहा।