scriptसमाज में आई जाग्रति, शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ रहा आगे | Increasing awareness in society, education sector also | Patrika News

समाज में आई जाग्रति, शिक्षा के क्षेत्र में भी बढ़ रहा आगे

locationबाड़मेरPublished: Apr 23, 2018 09:11:38 pm

Submitted by:

Dilip dave

– गाजे-बाजे के साथ बिराजी मूर्तियां, रात्रि जागरण में बही भजनों की सरिता
देवासी समाज के तत्वावधान में प्राण-प्रतिष्ठा…

मायलावास में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

मायलावास में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।

मायलावास. गांव में देवासी समाज के भोलेश्वर महादेव मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सोमवार को पूर्ण हुई। संत पारसराम जेतराम मन्दिर सिणधरी, सराणा मठ महंत देवाराम, मायलावास महंत भोलाराम सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
सोमवार को प्रतिष्ठा समारोह के अंतिम दिन विधि-विधान से मंदिर में भोलेश्वर महादेव, जेतेश्वर महाराज, शीतला माता, गणेश, हनुमानजी की मूर्तियां विराजित की गई। इस अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा करते हुए जयकारे लगाए। मुख्य अतिथि राजस्थान पशु पालक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष भूपेंद्र देवासी ने कहा कि देवासी समाज धर्म के प्रति हमेशा अग्रणी रहा है। धर्म के प्रति आस्था कूट-कूट कर भरी हुई है। सदियों से चली आ रही वेशभूषा को आज भी कायम रखा है। जेतराम महाराज की कृपा से देवासी समाज छत्तीस कौम को लेकर आगे बढ़ रहा है। सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि देवासी समाज आगे बढ़ रहा हैं। देवासी समाज ने देश की संस्कृति को आज भी जीवित रखा हैं। बाबू बड़ोदरा ने देवासी समाज पांच पट्टी व युवा समिति का आभार जताते हुए कहा कि देवासी समाज मे जाग्रति आई है। शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज आगे बढ़ रहा है। सिवाना तहसीलदार कालूराम कुम्हार, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी भंवरलाल देवासी, वीरसिंह सेला ने भी विचार व्यक्त किए। मंदिर शिखर पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर देवासी समाज अध्यक्ष गिरधारीलाल देवासी मण्डा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरताराम देवासी, जिला परिषद सदस्य सोहनसिंह भायल, जेठाराम देवासी, ढलाराम देवासी, जगदीश देवासी, मलाराम देवासी बड़ोदरा, बाबर देवासी गोलिया, छात्रावास अध्यक्ष चेलाराम बालोतरा, भोलाराम, हड़मानराम, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे। भामाशाह हड़मानराम माली का मन्दिर के लिए जमीन भेंट करने पर देवासी समाज से आभार जताया। इससे पूर्व रात्रि में जागरण हुआ। भजन गायक भीखराम देवासी एंड पार्टी व जसराज एंड पार्टी जोधपुर ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो