scriptचिंताजनक: 30 दिन, 7 सामूहिक आत्महत्याएं, 19 की गई जान! | Increasing mass suicide in Barmer | Patrika News

चिंताजनक: 30 दिन, 7 सामूहिक आत्महत्याएं, 19 की गई जान!

locationबाड़मेरPublished: Jul 17, 2019 07:51:53 pm

– बाड़मेर में लगातार सामूहिक आत्महत्याएं, किसी को समझ नहीं आ रहा कारण

mass suicide in Barmer

mass suicide in Barmer

बाड़मेर. बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां लगातार प्रेम-प्रसंग व अवैध संबंधों के कारण सामूहिक आत्महत्या की वारदातें सामने आ रही है। मामलों ने सामाजिक स्तर पर झकझोर दिया है। 30 दिनों में 7 सामूहिक आत्महत्याओं की घटनाएं हो चुकी है। इसमें 19 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा आत्महत्या के दर्जनों मामले हुए है। हालात काफी चिंताजनक हो गए हैं।

प्रेम-प्रसंग के चलते सामूहिक आत्महत्या

केस 1 – नोख गांव के पास अणखिया सरहद में 14 जुलाई को विवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ फंदा लगाकर आत्महत्या।
केस 2 – बालोतरा के पास 9 जुलाई की रात एक युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। दोनों रिश्ते में भाई-बहन थे।
केस 3 – बीजराड़ थाना क्षेत्र के गौहड़ का तला गांव के पास 28 जून को एक प्रेमी युगल ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
केस 4 – चौहटन थाना क्षेत्र के लीलसर में 14 जून को प्रेमी-युगल ने देसी कट्टे से फायर कर दी जान।
केस 5 – चौहटन थाना क्षेत्र के सनाऊ सरहद राणीसर में 3 अप्रेल को प्रेमी-युगल ने खेत में पेड़ पर फंदा लगाकर की आत्महत्या।
केस 6 – चौहटन क्षेत्र के आंटिया सरहद में गत 29 मार्च को टांके में नाबालिग छात्र-छात्रा ने कूद कर दी जान।
केस 7 – धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में 12 जनवरी को बाखासर के युवक ने प्रेमिका के गांव राणासर में आत्महत्या कर ली।
केस 8 – गत 9 जनवरी को बालोतरा में युवक-युवती ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली।


सामूहिक आत्महत्याएं

केस 1- 22 जून बाड़मेर में विवाहिता ने मासूम बालिका के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दी।
केस 2- 26 जून को बावड़ी कल्ला में विवाहिता ने पांच बेटियों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो