scriptजेजेएम की केंद्रीय टीम बाड़मेर में, कार्यों का निरीक्षण | jal jivan mission | Patrika News

जेजेएम की केंद्रीय टीम बाड़मेर में, कार्यों का निरीक्षण

locationबाड़मेरPublished: Oct 19, 2021 08:46:00 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-टीम गडरारोड़ और रामसर ब्लॉक का करेगी दौरा-निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली से आया दल

जेजेएम की केंद्रीय टीम बाड़मेर में, कार्यों का निरीक्षण

जेजेएम की केंद्रीय टीम बाड़मेर में, कार्यों का निरीक्षण

बाड़मेर. जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के दल ने सरहदी बाड़मेर में मिशन के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न गांवों में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। मिशन के गुरुपद कट्टा और धीरेन्द्र कुमार ने टीम के साथ जिले में जल जीवन मिशन के तहत गठित जिला जल एवं स्वच्छता समितियों के साथ संवाद करने के साथ साथ मंगलवार को बायतु के विभिन्न गांवों में चल रही परियोजना कार्यों को देखा। इस दौरान आईएमआईएस पर डाटा फीड करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं स्कूलों में नल कनेक्शन से पेयजल सप्लाई, गुणवत्ता प्रभावित आबादियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, प्रयोगशाला में जल नमूनों की जांच की प्रक्रियाओं तथा ग्रामों के एक्शन प्लान के बारे में भी नई दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने जानकारी ली।
जिले की रिपोर्ट कलक्टर को सौपेंगा दल
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता बाबूलाल मीणा, अधिशासी अभियंता जेठाराम, सहायक अभियंता अशोक कुमार मीणा, कनिष्ठ प्रयोगशाला सहायक जसराज सोनगरा ने दल को जानकारी उपलब्ध करवाई। टीम सदस्यों ने कहा कि जल जीवन मिशन में प्रोजेक्ट्स की समयबद्ध क्रियान्विति सर्वोपरि है। केंद्रीय दल बुधवार को शिव विधानसभा के गडरारोड़ और रामसर ब्लॉक में रहेगा। वहां दौरे के बाद दल बाड़मेर जिला कलक्टर से मुलाकात कर मिशन की जिला रिपोर्ट सौंपेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो