बाड़मेर

CM की राजस्थान गौरव यात्रा में काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ दर्ज केस पर बोलीं चित्रासिंह— युवाओं के साथ अन्याय मैं नहीं होने दूंगी

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरSep 13, 2018 / 05:21 pm

भवानी सिंह

CM की राजस्थान गौरव यात्रा में काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ दर्ज केस पर बोलीं चित्रासिंह— युवाओं के साथ अन्याय मैं नहीं होने दूंगी


बाड़मेर.
मुख्यमंत्री की राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ राजकाज में बाधा का मामला दर्ज करने सहित अन्य मुद्दों को लेकर सर्व समाज की ओर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। रैली से पूर्व हुई सभा को शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह की पत्नी चित्रासिंह ने संबोधित किया। रैली कलक्ट्रेट पहुंची जहां पर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया गया।
 

आक्रोश रैली में दिखाया रोष
रैली से पूर्व शहर के राणी रूपादे संस्थान में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रासिंह जसोल ने कहा कि जसोल परिवार सर्व समाज की सेवा करता रहा है। पिछले कुछ महीनो से युवाओं पर झूठे मुकदमे कर उनका भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कैप्टन हीरसिंह भाटी ने कहा कि अन्याय की इस कलयुगी सरकार का जल्द से अंत होगा। युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने कहा कि अब समय कलम से अन्याय का मुकाबला करने का है।
 

चित्रासिंह ने कहा- युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी
चारण समाज अध्यक्ष नरसिंगदान ने कहा कि सर्व समाज मिलकर इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। संयोजक प्रवीणसिंह आगोर ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है, जो किसी भी तरह से सहन नहीं किया जाएगा। आम सभा को साता सरपंच तेजदान, किशोरसिंह कानोड़, गणपतसिंह ताणू, नारायणसिंह महाबार, ईश्वरसिंह बलाई, स्वरूपसिंह भदरू, विक्रमसिंह चाडी, तनसिंह महाबार, तनसिंह सणाऊ, हुकमसिंह हाथमा ने सम्बोधित किया। नरपतसिंह गेंहू ने बताया कि २५ सितम्बर तक युवाओं के खिलाफ दर्ज करवाए गए झूठे मुकदमे वापस नहीं लिए तो सर्व समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। आमसभा के दौरान कोजराजसिंह सुरा, भीखसिंह साता, जेठूसिंह गादान, जुंझारसिंह, गुमानसिंह, अनोपसिंह, किशोर चौधरी का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।
 

नारेबाजी करते निकाली रैली
आम सभा के बाद युवाओं ने पैदल व वाहनों पर सवार होकर नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली निकाली। रैली गेंहू रोड, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड, सिटी कोतवाली, स्टेशन रोड, अहिंसा सर्किल, राजकीय चिकित्सालय होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। यहां पर नारेबाजी करते हुए मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान जालमसिंह जालीपा, तेजमालसिंह मगरा, मुल्तानसिंह महाबार, नरेन्द्रसिंह खारा, स्वरूपसिंह परो, महिपालसिंह, सुरेन्द्रसिंह, हेमसिंह मोहनसिंह, प्रेमसिंह, भीखसिंह, जबरसिंह, हिन्दुसिंह तामलोर, लोकेन्द्रसिंह गोरडिया, भवानीसिंह, भंवरसिंह, थानसिंह आंटा, कलसिंह, समुंद्रसिंह, छैलसिंह, हरिसिंह, उदयभान सिंह, ईश्माइल खां, मलसिंह मगरा, विक्रमसिंह, छगनसिंह, देवीसिंह, अनिल सोनी, जसराज , विक्रमसिंह कोटड़ा आदि मौजूद रहे।

Home / Barmer / CM की राजस्थान गौरव यात्रा में काले झण्डे दिखाने वालों के खिलाफ दर्ज केस पर बोलीं चित्रासिंह— युवाओं के साथ अन्याय मैं नहीं होने दूंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.