खरतरगच्छाधिपति आचार्य का बाड़मेर में मंगल प्रवेश
- खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभसूरीश्वर के आचार्य पदारोहण के बाद बाड़मेर शहर में प्रथम बार आगमन

बाडमेर. खरतरगच्छाधिपति आचार्य जिन मणिप्रभसूरीश्वर के आचार्य पदारोहण के बाद बाड़मेर शहर में प्रथम बार आगमन पर शुक्रवार को चौहटन चौराहे से सौमेया व गाजे बाजे के साथ नगर प्रवेश हुआ।
खरतरगच्छ संघ चातुर्मास कमेटी के रतनलाल संखलेचा व ओमप्रकाश भंसाली ने बताया कि आचार्य के प्रवेश में उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर, साध्वी डॉ. विद्युतप्रभा, साध्वी कल्पलता सहित कई साधु-साध्वी का प्रवेश भी हुआ।
स्वागत सौमेया शोभा यात्रा में ऊंट, घोड़ा, ढोल, विविध झांकियां,सनावड़ा का गेर नृत्य, पुलिस बैंड, बालिका मण्डल, युवा मंडल शामिल थे। रास्ते मे आकर्षक रंगोली, गवली से साधु-साध्वी का स्वागत किया।
यहां से निकली शोभायात्रा
शोभायात्रा चौहटन चौराहे से रवाना होकर रैन बसेरा, रेलवे फ ाटक,माहबार रोड, करमूजी की गली, प्रतापजी की प्रोल, पीपली चौक, जवाहर चौक, छोटी ढाणी, कल्याणपुरा होती हुई महावीर चौक पहुंचकर धर्मसभा मे बदल गई। जहां पर शान्तिलाल छाजेड़ ने गुरुवन्दन करवाया।
मंगलाचरण से शुभारंभ
आचार्य के मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। आचार्य मणिप्रभसुरिश्वर नेे कहा कि गच्छ में एकता की भावना के प्रयास करने चाहिएं। जब तक समर्पण भाव नहीं होगा तब तक गच्छ में एकता नहीं बनेगी। अत: समर्पण भाव जरूरी है। साधु हो या श्रावक जब तक त्याग, समर्पण नहीं होगा तो कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि बाड़मेर संघ भारत का सबसे बड़ा संघ है।
इस अवसर पर उपाध्याय मनोज्ञ सागर ने कहानी के माध्यम से संघ एवं गच्छ एकता की बात की। उन्होंने कहा कि हमें विचारों को बदलना होगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जैन श्री संघ अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, कुशल वाटिका ट्रस्ट अध्यक्ष भंवरलाल छाजेड़, पूर्व नगर परिषद सभापति उषा जैन, जैन श्री संघ चौहटन अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल, वसी चौबीस गांव अध्यक्ष चिंतामणदास कोटडिय़ा, जैन श्री संघ के पूर्व अध्यक्ष रिखबदास मालू, कल्याणपुरा ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकरलाल पडाईया, खरतरगच्छ युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रतन बोथरा सहित शहर के विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की।
आज होंगे प्रवचन
स्थानीय महावीर चौक कल्याणपुरा में खरतरगच्छाधिपति आचार्य मणिप्रभसूरीश्वर का मांगलिक प्रवचन शनिवार सुबह 9 बजे होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज