सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में लगे भोले के जयकारे... बाड़मेर। सावन के अंतिम सोमवार को थार के शिवालयों भोले के जयकारों से गुंजे। दिन भर शिवालयों में भीड़ रही। शहर के जसदरे धाम स्थिल शिवालयों के बाहर लगे कल्प वृक्ष पर धागा बांध कर मिन्नत करती महिलाएं। वहीं रातानाड़ा व सफेद आकड़ा स्थित शिव धाम पर भी महिलाओं की भीड़ रही।
सावन का अंतिम सोमवार, शिवालयों में लगे भोले के जयकारे... बाड़मेर। सावन के अंतिम सोमवार को थार के शिवालयों भोले के जयकारों से गुंजे। दिन भर शिवालयों में भीड़ रही। शहर के जसदरे धाम स्थिल शिवालयों के बाहर लगे कल्प वृक्ष पर धागा बांध कर मिन्नत करती महिलाएं। वहीं रातानाड़ा व सफेद आकड़ा स्थित शिव धाम पर भी महिलाओं की भीड़ रही।