बाड़मेर

जीवन अनमोल है, वाहन चलाते वक्त बरतें सजगता

जीवन किसी वाहन का पुर्जा नहीं जिसे बदला जा सके। वाहन चलाते समय सजगता बरतें।

बाड़मेरNov 18, 2019 / 05:35 pm

भवानी सिंह

Life is precious, be careful while driving

बाड़मेर. जीवन किसी वाहन का पुर्जा नहीं जिसे बदला जा सके। वाहन चलाते समय सजगता बरतें। ये सोच कर वाहन चलाएं कि हमारा कोई इंतजार कर रहा है। यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित वाहन चलाएं, जिससे परिवार में खुशहाली बनी रहे।
ये बात रविवार को जिला परिवहन अधिकारी नितिन कुमार बोहरा ने जिला परिवहन कार्यालय में आयोजित राज्य सड़क सुरक्षा दिवस कार्यक्रम के दौरान कही।

उन्होने कहा कि छोटी सी लापरवाही से कई जीवन तबाह हो गए हैं। इसलिए सुरक्षित वाहन चलाएं। इस मौके पर सड़क हादसे में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में परिवहन निरीक्षक दलपतराज खीची, मेघराज चौधरी, ताराचन्द जाटोल़, बसंत कुमार सिंह, चैनाराम चौधरी, मदनमेाहन शर्मा, शरद गुप्ता, पुरुषोतम खत्री, सम्पतराज लूणिया, हरिश प्रजापत, भूराराम प्रजापत, ओम जोशी आदि ने सड़क सुरक्षा की बात कही। इस दौरान सुरक्षित वाहन चलाने की शपथ ली गई। कार्यक्रम में यातायात प्रभारी पुखाराम, लादुराम, रुपाराम, जुंझाराम, जितेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
वाहन रैली निकाली

परिवहन निरीक्षक मेघराज सियाग ने बताया कि इस दौरान परिवहन कार्यालय से ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष भैराराम सुथार के नेतृत्व में जागरूकता वाहन रैली निकाली गई। रैली के समापन पर चौहटन सर्कल पर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए।
वाहन चालकों के आंखों की जांच

कार्यक्रम के तहत नेत्र ज्योति चिकित्सालय में थार सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता की अध्यक्षता में वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई। इस दौरान 60 वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.