बाड़मेर

जन सुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं, चार अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्जशीट

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJan 10, 2019 / 07:48 pm

ओमप्रकाश माली

Listened to Amjune, four officers got charge of 17 CCA

जन सुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं, चार अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्जशीट
-जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने आमजन की समस्याएं सुनी। जन सुनवाई में कुछ प्रकरणों का मौके पर समाधान किया गया। कई प्रकरणों में आमजन को राहत प्रदान करके साप्ताहिक बैठक के दौरान प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला कलक्टर ने चार अधिकारियों को 17 सीसीए में चार्जशीट देने के साथ विभिन्न प्रकरणों में दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान बाड़मेर शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट एवं विद्युत कनेक्शन करवाने, कटान रास्ता खुलवाने, सीमांकन, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोडऩे, पालनहार योजना से लाभांवित करवाने एवं पुलिस से संबंधित मामलों में प्रभावी कार्रवाई करने समेत विभिन्न प्रकार की 152 परिवेदनाएं प्रस्तुत की गई। जिला कलक्टर ने बिना अनुमति मुख्यालय छोडऩे पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता हेमंत चौधरी को 17 सीसीए में नोटिस देने के निर्देश दिए। इस दौरान दीनगढ़ में विद्युत कनेक्शन के एवज में रूपए मांगने की शिकायत सर्तकता समिति में दर्ज करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर गुप्ता ने उंडू में सिवाय चक भूमि पर मकानों के निर्माण की जांच शिव उपखंड अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की फर्जी टीसी की शिकायत की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक को करने के निर्देश दिए। जन सुनवाई में राणीगांव निवासी पोकराराम ने मनरेगा योजना के तहत टांका निर्माण में पूरी सामग्री नहीं देने समेत कई ग्रामीणों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की।

Home / Barmer / जन सुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं, चार अधिकारियों को 17 सीसीए की चार्जशीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.