scriptटिड्डी से प्रभावित काश्तकारों को सरकार हर संभव मदद करेगी | Locust affected farmers all possible help | Patrika News

टिड्डी से प्रभावित काश्तकारों को सरकार हर संभव मदद करेगी

locationबाड़मेरPublished: Feb 13, 2020 11:24:30 am

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-53 हजार काश्तकारों को 98 करोड़ का कृषि आदान अनुदान वितरित

Locust affected farmers all possible help

Locust affected farmers all possible help

बाड़मेर. आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री मास्टर भवंरलाल मेघवाल ने बुधवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि टिड्डी प्रभावित काश्तकारों को राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी।

मेघवाल प्रश्नकाल में इस संबंध में विधायकों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य राहत आपदा कोष के नियमों के तहत 75 प्रतिशत केन्द्र सरकार तथा 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा वित्तीय राशि आंवटित की जाती है।
टिड्डी प्रभावित 77 हजार 676 किसानों के लिए 10 फरवरी तक 89 करोड़ रुपए जिलों से संबधित जिला कलक्टरों को दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पिछले 2 दिन में राशि बढ़ाकर 106 करोड़ 21 लाख कर दी। जिनमें जिला कलेक्टरों द्वारा 98 करोड़ 65 लाख रुपये की राशि काश्तकारों के बैंक खाते में डाले जा चुके है तथा दिन प्रतिदिन काश्तकारों के खातों में राशि जमा करवाई जा रही है।
मास्टर मेघवाल ने बताया कि टिड्डी से 8 जिलों के 77 हजार 676 प्रभावित किसानों में से 53 हजार 915 किसानों को 89.93 करोड़ रुपए का कृषि आदान अनुदान वितरित किया जा चुका है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो