scriptअग्रसेन महाराज के जैकारों से गूंजी थार नगरी | maharaj agrasen jayanti | Patrika News

अग्रसेन महाराज के जैकारों से गूंजी थार नगरी

locationबाड़मेरPublished: Sep 29, 2019 09:23:27 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

अग्रसेन जयंती: बाड़मेर में निकली शोभायात्रा, प्रतिभाओं का सम्मान
अग्रसेन जंयती महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को अग्रसेन महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। ढोल व डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने अग्रसेन महाराज के जैकारे लगाकर थार नगरी को गुंजायमान कर दिया।

अग्रसेन महाराज के जैकारों से गूंजी थार नगरी

अग्रसेन महाराज के जैकारों से गूंजी थार नगरी

बाड़मेर. अग्रसेन जंयती महोत्सव कार्यक्रम के तहत रविवार को अग्रसेन महाराज की जयंती पर शोभायात्रा निकाली गई। ढोल व डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं ने अग्रसेन महाराज के जैकारे लगाकर थार नगरी को गुंजायमान कर दिया। शोभायात्रा अग्रसेन भवन से रवाना होकर सिटी कोतवाली, सदर बाजार, वैद्यजी की गली होते हुए पुन: भवन पहुंची। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अग्रवाल पंचायत सचिव सुरेश मोदी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल, मुख्य अतिथि मदनलाल सिंहल, पुरूषोत्तम जिन्दल, विशिष्ठ अतिथि मुकेश बंसल व नरेन्द्र जिन्दल रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समारोह अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल ने कहा कि समाज की एकता से सभी कार्य पूर्ण हो रहे हैं। कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग ने बताया कि इस मौके पर प्रतिभाओं व विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। संचालन समाज कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिघ्ंाल व दिनेश बंसल ने किया। राजाराम सर्राफ ने बताया कि सुबह के कार्यक्रमों में ध्वजारोहण के बाद वाहन रैली निकाली गई। इस मौके पर पुख़राज गुप्ता, ओमप्रकाश मधुप, रमेश मंगल, मूलचंद मोदी, विजय बंसल, कमल सिंहल, संजय बंसल, प्रवीण, रामरतन मोदी, रामस्वरूप सिंहल, महिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मंजू सर्राफ , उपाध्यक्ष कौशल्या सहित समाज के विभिन्न मंडलों ने सहयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो