बाड़मेर-जयपुर-दिल्ली के लिए पूर्व में शाम 6.30 बजे मालाणी एक्सप्रेस संचालित हो रही थी जिसकेा कोरोनाकाल में बंद कर दिया गया। इस रेल को पूर्व वित्त,विदेश एवं रक्षामंत्री जसवंतङ्क्षसह ने मालाणी नाम दिया था। उनके साथ तात्कालीन केन्द्रीय रेलमंत्री नितिशकुमार, जॉर्ज फर्नांडिस और अन्य कई बड़े नेता आए थे। मालाणी बाड़मेर जिले का एक इलाका है जिसको राव मल्लीनाथ के नाम से जाना जाता है। जसवंतङ्क्षसह ने यह नाम यहां के जमीनी जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए दिया। कोरोनाकाल में यह रेल बंद होने के बाद लगातार मालाणी एक्सप्रेस प्रारंभ करने की मांग उठाई जा रही थी। केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इसकी पैरवी की और यह रेल पुन: नए समय पर प्रारंभ हुई,जिसका नाम मालाणी एक्सप्रेस भी कर दिया गया है।