बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी ने की बाड़मेर से भारत माला बचपन यात्रा की शुरूआत
-राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी पश्चिमी सीमा के दौरे पर।
बाड़मेर. राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने शुक्रवार को बाड़मेर से भारत माला बचपन यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान चतुर्वेदी चौहटन क्षेत्र के विभिन्न सरहदी इलाकों में पहुंचकर सरकारी योजनाओं की क्रियान्विति, शिक्षा एवं बाल विकास सेवाओं की स्थिति से रूबरू हुई। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों, पुलिस थानों में पहुंचकर वास्तविकता जानी। साथ ही जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं का लाभ रुट लेवल तक पहुंचाने के निदेज़्श दिए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से रूबरू होने के बाद राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुवेदज़्ी ने वीरातरा माता मंदिर पहुँच कर पूजा अचज़्ना की। उन्होंने इस दौरान विरात्रा माता मंदिर ट्रस्ट के सचिव भेर सिंह सोढा से मंदिर के इतिहास की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान ट्रस्ट के पदाधिकारियों की और से चतुवेदज़्ी का स्वागत किया गया। इसके उपरांत उन्होंने केलनोर ग्राम पंचायत परिसर में ग्रामीण महिलाओं एवं आमजन से सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान महिलाओं ने आबादी भूमि के पट्टे दिलवाने , प्रधानमंत्री आवास योजना, चिकित्सा सुविधा दिलवाने संबंधी समस्याओं से अवगत करवाया। श्रीमती मनन ने सीमावतीज़् इलाकों की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की और से राजश्री योजना, उजज्वला गैस योजना, आवास योजना, मनरेगा समेत कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से जागृत होकर योजनाओं से लाभन्वित होने का अनुरोध किया । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निदेज़्शित किया कि वे सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लांभवित करवाए। साथ ही आमजन को योजनाओ के बारे में जानकारी दें। उन्होंने इस दौरान आंगनवाड़ी में पोषाहार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सीय सेवाओ की जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों से पोषाहार एवं शिक्षा की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली । यहां उन्होंने बालिकाओं कर साथ फोटो खिंचवाने के साथ उनसे गीत एवं कविता भी सुनी। इससे पहले उन्होंने केलनोर ग्राम पंचायत में ई-मित्र परआधार काडज़्,भामाशाह काडज़् एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निमाज़्ण एवं भुगतान की जानकारी ली। इसके उपरांत राजकीय आदशज़् उच्च माध्यमिक विद्यालय की केलनोर में बालिकाओं से रूबरू होकर शिक्षा के साथ हुनर भी सीखने की बात कही । उन्होंने कहा कि बालिकाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से अधिकाधिक बलिकाओं को शिक्षा से जोडऩे की अपील की। इस दौरान उन्होंने टांके में बारिश के पानी का संग्रहण एवं इसके उपयोग के बारे में जानकारी ली । उन्होंने विद्याथिज़्यों के साथ राष्ट्रगान गाकर सरहद पर देशभक्ति की भावना का संचार किया। केलनोर के हॉस्पिटल में महिलाओं से चिकित्सीय सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उपस्थित कामिज़्क ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मना कर गभज़्वती महिलाओं को चिकित्सक परामशज़् व उपचार उपलब्ध करवया जाता है ।यात्रा के दौरान श्रीमती चतुवेदज़्ी सीमा सुरक्षा बल के जवानों से भी रूबरू हुई । इसके उपरांत उन्होंने राजकीय आदशज़् उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठडाउ में आयोजित कायज़्क्रम में शिरकत कर जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र एवं विद्यालयों में बच्चों के लिए संचालित किये जा रहे योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बाल संरक्षण आयोग के गठन एवं ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण इकाइयों के गठन एवं उनको प्रभावी रूप से संचालित करने की जानकारी ली। उन्होंने पालनहार योजना , राजश्री योजना तथा सीआरसी कर बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके उपरांत बीजराड़ पुलिस थाने का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों के लिए हैल्प डेस्क लगाने के निदेज़्श दिए। श्रीमती चतुवेदज़्ी ने शुक्रवार शाम को पंचायत समिति मुख्यालय पर आयोजित बैठक में विकास एवं बाल विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक जितेंद्र सिंह नरुका , विकास अधिकारी हनुवीर सिंह , सूचना एवं जनसंपकज़् विभाग के सहायक निदेशक नानकचंद चंद्रोदय , महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक प्रह्लाद सिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस यात्रा के तहत श्रीमती चतुवेदज़्ी सरहदी इलाकों में पहुंच कर राज्य सरकार की योजनओं की क्रियांवति एवं बच्चों के शिक्षा की स्थिति से रूबरू हो रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज