scriptचेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, देखिए तस्वीरों में | Many competitions in the Chatechand fair, see photos | Patrika News

चेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताएं, देखिए तस्वीरों में

locationबाड़मेरPublished: Mar 13, 2018 09:57:22 pm

चेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताए गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित बाड़मेर पत्रिका स्थानीय पूज्य

Chatechand fair

बाड़मेर के झूलेलाल मंदिर में सलाद सजावट प्रतियोगिता में हिस्सा लेती मातृशक्ति।

चेटीचण्ड मेले में उमड़े श्रद्धालु

चेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताए
गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर पत्रिका
स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेशन रोड में सोमवार को सिंधी समाज एवं लालसाईं मंदिर की ओर से चेटीचण्ड मेले को लेकर 10 दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। इस अवसर पर गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन गुलाबचंद ख्ुाबचंदानी, अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय द्विव्या कटारी, तृतीय नीलम खियाणी, रंगोली में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय पूनम खियाणी, तृतीय सुनीता परनामी, बिन्दी में प्रथम ज्योति बादलानी, द्वितीय भगवती बादलानी, तृतीय दीपा सोनी को पुरस्कृत किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को कुर्सी जी रान्द, मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
चेटीचण्ड मेले में उमड़े श्रद्धालु

चेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताए
गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर पत्रिका
स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेशन रोड में सोमवार को सिंधी समाज एवं लालसाईं मंदिर की ओर से चेटीचण्ड मेले को लेकर 10 दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। इस अवसर पर गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन गुलाबचंद ख्ुाबचंदानी, अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय द्विव्या कटारी, तृतीय नीलम खियाणी, रंगोली में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय पूनम खियाणी, तृतीय सुनीता परनामी, बिन्दी में प्रथम ज्योति बादलानी, द्वितीय भगवती बादलानी, तृतीय दीपा सोनी को पुरस्कृत किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को कुर्सी जी रान्द, मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
चेटीचण्ड मेले में उमड़े श्रद्धालु

चेटीचण्ड मेले में हुई कई प्रतियोगिताए
गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित

बाड़मेर पत्रिका
स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर स्टेशन रोड में सोमवार को सिंधी समाज एवं लालसाईं मंदिर की ओर से चेटीचण्ड मेले को लेकर 10 दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरूआत हुई। इस अवसर पर गुब्बारा, रंगोली, बिन्दी, सलाद सजावट, मेहन्दी और म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन गुलाबचंद ख्ुाबचंदानी, अध्यक्ष पवन कुमार राजवानी के नेतृत्व में हुआ। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि गुब्बारा प्रतियोगिता में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय द्विव्या कटारी, तृतीय नीलम खियाणी, रंगोली में प्रथम पिंकी सयाणी, द्वितीय पूनम खियाणी, तृतीय सुनीता परनामी, बिन्दी में प्रथम ज्योति बादलानी, द्वितीय भगवती बादलानी, तृतीय दीपा सोनी को पुरस्कृत किया गया। उन्होने बताया कि मंगलवार को कुर्सी जी रान्द, मेहन्दी प्रतियोगिता, झूलेलाल जीवनी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो