
Married woman dies in suspicious condition, case registered for murder
शिव. क्षेत्र के उंडू गांव में गुरुवार रात को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा पीहरपक्ष को सूचना दी।
शुक्रवार पुलिस उप अधीक्षक महिला सेल धनापुरी गोस्वामी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पीहरपक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा सुपुर्द किया। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार विवाहिता के भाई दरियासिंह पुत्र चंद्रभानसिंह नायक निवासी नई बस्ती, नरवाना (हरियाणा) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन नगीना को पति जयभगवान, सास माया, नणद रानी व नणदोई केसाराम ने जानबूझ कर गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ये भी पढ़े...
विवाहिता से मोबाइल पर गाली-गलौज
शिव. क्षेत्र के निंबला निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही एक जने के खिलाफ मोबाइल पर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि सुजाराम पुत्र बन्नाराम मेघवाल पिछले दो-तीन माह से उसके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बैल से टकराई बाइक, युवक घायल
मोकलसर. मोकलसर नेशनल हाइवे पर रमणिया प्याऊ के पास एक बाइक सवार सड़क से गुजर रहे बैल से टकरा गया। इससे वह चोटिल हो गया है।
रूपाराम देवासी निवासी जूना मोतीसरा बैल से टकराया। इस पर मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर इसे रैफर किया गया।
Published on:
02 Nov 2019 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
