7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, हत्या का मामला दर्ज

- हरियाणा से पहुंचे पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

less than 1 minute read
Google source verification
Married woman dies in suspicious condition, case registered for murder

Married woman dies in suspicious condition, case registered for murder

शिव. क्षेत्र के उंडू गांव में गुरुवार रात को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा पीहरपक्ष को सूचना दी।

शुक्रवार पुलिस उप अधीक्षक महिला सेल धनापुरी गोस्वामी स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां पीहरपक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा सुपुर्द किया। पुलिस ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार विवाहिता के भाई दरियासिंह पुत्र चंद्रभानसिंह नायक निवासी नई बस्ती, नरवाना (हरियाणा) ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन नगीना को पति जयभगवान, सास माया, नणद रानी व नणदोई केसाराम ने जानबूझ कर गला घोंट कर हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़े...

विवाहिता से मोबाइल पर गाली-गलौज

शिव. क्षेत्र के निंबला निवासी एक विवाहिता ने गांव के ही एक जने के खिलाफ मोबाइल पर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करने का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस के अनुसार विवाहिता ने रिपोर्ट में बताया कि सुजाराम पुत्र बन्नाराम मेघवाल पिछले दो-तीन माह से उसके मोबाइल पर कॉल कर गाली-गलौज व अश्लील हरकतें करता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

बैल से टकराई बाइक, युवक घायल

मोकलसर. मोकलसर नेशनल हाइवे पर रमणिया प्याऊ के पास एक बाइक सवार सड़क से गुजर रहे बैल से टकरा गया। इससे वह चोटिल हो गया है।

रूपाराम देवासी निवासी जूना मोतीसरा बैल से टकराया। इस पर मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कर इसे रैफर किया गया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग