scriptमाता राणाी भटियाणी ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन | Mata Rani Bhatiani Trust performed Kanya Pujan | Patrika News
बाड़मेर

माता राणाी भटियाणी ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन

जसेल .श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोल), श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान (तिलवाड़ा) तथा वरिया, तिलवाड़ा के 36 कौम के जनसहयोग से संचालित भोजनशाला में आयोजित हो रही महाप्रसादी के पोस्टर का विमोचन किया गया।पोस्टर का विमोचन पूर्व सांसद जोधपुर गजसिंह जी द्वितीय, जिला कलेक्टर लोक बंधु , जसोल रावल किशनसिंह , अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार, बाड़मेर रावत त्रिभुवनसिंह , उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने किया।

बाड़मेरMar 21, 2023 / 09:38 pm

ओमप्रकाश माली

कन्या पूजन

कन्या पूजन

माता राणाी भटियाणी ट्रस्ट ने किया कन्या पूजन
– महाप्रसादी के माध्यम से शिक्षा का संदेश
जसेल .श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोल), श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान (तिलवाड़ा) तथा वरिया, तिलवाड़ा के 36 कौम के जनसहयोग से संचालित भोजनशाला में आयोजित हो रही महाप्रसादी के पोस्टर का विमोचन किया गया।पोस्टर का विमोचन पूर्व सांसद जोधपुर गजसिंह जी द्वितीय, जिला कलेक्टर लोक बंधु , जसोल रावल किशनसिंह , अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा अश्विनी के पंवार, बाड़मेर रावत त्रिभुवनसिंह , उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने किया।
महाप्रसादी का आयोजन :
श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोल) व श्री रावल मल्लीनाथ श्री राणी रूपादे संस्थान (तिलवाड़ा) की ओर से आयोजित महाप्रसादी का आयोजन तिलवाड़ा स्थित भोजनशाला में विधिवत तरीके से संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह के नेतृत्व, वरिया महंत गणेशपुरी के निदेज़्शन व पंडित मनोहरलाल अवस्थी, पंडित दीपक भट्ट, पंडित नितेश त्रिपाठी, पंडित राहुल शर्मा, पंडित रोशन शर्मा, पंडित विपिन शुक्ला की ओर से विशेष पूजन कर किया गया। इस कार्यक्रम में रावल किशनसिंहन ने 9 कन्याओं व 1 बटुक के पाँव धोकर, तिलक लगाकर, माला पहनाकर तथा फल प्रसाद देकर शुभारंभ किया । उसके पश्चात कन्याओं को भोजन करवाके दक्षिणा दी गई । तिलवाड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों व मेलार्थियों को भोजन प्रसादी करवाई गई। इस अवसर पर पूंजराजसिंह, सुमेरसिंह वरिया, सूरजभानसिंह दाखा, गणपतसिंह सिमालिया, लालसिंह असाड़ा तथा सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो