बाड़मेर

मावठ की वर्षा, सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

– पूरे दिन नहीं धूप व छांव के बीच लुकाछुपी- ठिठुरन ने धुजाया

बाड़मेरJan 14, 2020 / 01:42 pm

Ratan Singh Dave

Mavath rains, life disrupted due to winter

बालोतरा. नगर व क्षेत्र में सोमवार को मावठ की बारिश हुई। सर्दी के साथ जगह-जगह पानी के भराव पर जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। दोपहर में निकली हल्की धूप पर लोगों ने कुछ राहत की सांस ली, लेकिन पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। इस पर लोग ऊनी कपड़ों से ढके रहे।
रुक-रक कर दो-तीन बार हुई बारिश पर जगह-जगह पानी का भराव हो गया। इससे बढ़े कीचड़-गंदगी पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। सुबह नौ बजे तक लोग घरों में ही दुबके रहे। इसके बाद आवश्यक कामकाज पर बाहर निकले। इस पर मार्गों व बाजारों में रौनक कम देखने को नजर आई। दोपहर बारह बजे पहली बार हल्की धूप निकली।
इस पर लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन इसके बाद बादलों ने फिर सूरज को अपनी ओट में ले लिया। बादलों व सूरज के बीच पूरे दिन लुकाछुपी का खेल जारी रहा। शाम पांच बजे बाद सूरज पूरा ही ओझल हो गया। इससे बढ़ी सर्दी पर लोग घरों को रवाना हुए। इस पर फिर से मार्गों, बाजारों में सूनापन पसर गया। सर्दी से बचाव को लेकर लोग पूरे दिन ऊनी वस्त्रों से ढके रहे।
समदड़ी. क्षेत्र में सोमवार सुबह अचानक बदले मौसम पर सूर्योदय से पूर्व करीब एक घण्टे तक तेज हवाओं के साथ आंधी चली। आसमान काले बादलों से घटाटोप हो गया । सुबह 9 बजे बूंदाबांदी शुरू होने के साथ ठण्डी हवाओं के साथ साढ़े नौ बजे तेज बरसात हुई। कस्बे में करीब पन्द्रह मिनट तक तेज बरसात हुई। सड़क मार्गों पर जगह-जगह पानी एकत्रित हुआ। दिनभर तेज ठिठुरन बनी रही।
इससे सामान्य दिनचर्या प्रभावित हुई। छात्र ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। समदड़ी सहित करमावास, सेवाली, बामसीन, रानीदेशीपुरा, भलरों का बाड़ा, अजीत, सिलोर, जेठन्तरी व आस पास के दर्जनों गांवो में हल्की बरसात होने से कृषि कुओं पर खड़ी जीरे की आगत फ सल में रोग लगने की सम्भावना प्रबल हो गई है।
जसोल. कस्बे व क्षेत्र में सोमवार को मावठ की वर्षा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सुबह आठ बजे हल्की बंूदाबांदी के साथ वर्षा बरसनी शुरू हुई। इसके बाद रुक-रुक कर कई बार बारिश हुई। इससे बढ़ी सर्दी व हुए कीचड़-गंदगी से लोगों को अधिक परेशानी उठानी पड़ी।
मायलावास. मायलावास व क्षेत्र के गांवों में सोमवार को मावठ की बारिश हुई। इससे बढ़ी सर्दी पर लोग अधिक परेशान हुए। वर्षा व सर्दी पर अधिकांश अभिभावकों ने बालकों को विद्यालय नहीं भेजा। सर्दी पर पूरे दिन लोग ऊनी कपड़ों में ढके रहे। मौसम में बदलाव व सर्दी से फसलों में नुकसान होने को लेकर किसान परेशान है।

Home / Barmer / मावठ की वर्षा, सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.